नगर निगम ने करियाणा दुकान से बरामद किया प्रतिबंधित पॉलीथीन

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। जिला प्रशासन के आदेशों पर शहर की सफाई व्यवस्था (Abohar News) सुधारने के लिए पॉलीथीन पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद जहां निगम द्वारा शहर में पॉलीथीन की बिक्री और प्रयोग पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है और समय-समय निगम कमिशनर के आदेशों पर निगम की टीमों द्वारा छापेमारी की जाती है, वहीं अब भी कुछ दुकानदार चोरी छुपे यह पॉलीथीन बेच रहे हैं, जिसके तहत आज निगम की टीम ने लाईनपार क्षेत्र में एक दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधति पॉलीथीन जब्त कर दुकानदार का चालान काटा।

यह भी पढ़ें:–  भगोड़े अमृतपाल सिंह को शरण देने वाली महिला पर गिरी गाज, हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार निगम के जेई अजयवीर को गुप्त सूचना मिली कि नई आबादी गली नंबर 16 मे अजय करियाणा का मालिक दुकान में चोरी छुपे प्रतिबंधित पॉलीथीन का प्रयोग कर रहा है जिस पर उनके नेतृत्व में चीफ सेनेटरी इंस्पैक्टर इकबाल सिंह और सेनेटरी इंस्पैक्टर अश्विनी मिगलानी ने अपनी टीम सहित (Abohar News) दुकान पर दबिश दी तो वहां से भारी मात्रा में पॉलीथीन बरामद हुआ, जिस पर उन्होंने दुकान संचालक का मौके पर ही चालान काटते हुए भविष्य में ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और इसकी सूचना निगम के उच्चाधिकारियों को दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।