हजारों हाथ एक साथ उठे शपथ लेकर कहा नशामुक्ति मुहिम में देंगे सहयोग

डूंगर कॉलेज में डेरा सच्चा सौदा का नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम

  • 21 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन व 177 जरूरतमंदों को गर्म जर्सियां व कंबल वितरित

बीकानेर (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की डेप्थ मुहिम के तहत डूंगर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में संभाग को नशामुक्त बनाने के लिए हजारों लोगों ने हाथ उठाकर शपथ ली। आमजन व डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने एक स्वर में कहा कि हम लोग अपने अपने क्षेत्र में नशा से ग्रस्ति जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को चिन्हित कर उन्हें नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मानवता भलाई कार्यों के तहत फूड बैंक के माध्यम से 21 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन दिया गया और 177 जरूरतमंदों को गर्म जर्सियां व कंबल वितरित किए गए। अंत में साध संगत ने सुमरिन कर अरदास की। कार्यक्रम के पश्चात गुरू का अटूट लंगर बरताया गया।

जरूरतमंदों को दिया राशन

प्रदेश कमेटी के गोकुल इन्सां व दिलराज इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बरनावा प्रवास के दौरान देश को नशामुक्त बनाने के लिए डेप्थ मुहिम की शुरूआत की थी और जागों दुनिया के लागों सांग रिलीज किया था। ताकि राह भटक रहा युवा अपने सही पथ पर चलता जाए। इसी कड़ी में प्रदेश में नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में आज डूंगर कॉलेज बीकानेर में जागरूकता कार्यक्रम के तहत नामचर्चा का आयोजन किया गया है। इस दौरान नशामुक्त जीवन जी रहे लोगों ने अपने अनुभव साध संगत को बताए। कोरोना के संभावित आक्रमण को ध्यान रखते हुए साध संगत को आपसी दूरी बनाएं रखने का संदेश देते हुए डिस्टेंस से बिठाया गया। सेवादार भाई बार बार भाई बहनों को आपस में डिस्टेंस रखने का कहते नजर आएं। कार्यक्रम के अंत में भूखमरी से जूझ रहे लोगों का पेट भरने को प्रेरित करने के लिए डायक्यूमेंटरी फूड बैंक दिखाई गई।

कविराजों ने किया मधुर भजनों से मंत्रमुग्ध

डूंगर कॉलेज में पहुंची हजारों की साध संगत को कविराज भाईयों ने अपने मधुर गायन से मंत्रमुग्ध कर दिया। कविराजों ने मिली जून ओ लाख्यां में थाने मिलयो प्रभू रो नूर ओ प्यारे भाई, होश हवास सब छीनी रै तूझसे नैना मिलाके, जिस दिल में गुरू की याद नहीं, जंगत के रंग क्या देखू तेरा दीदार काफी है, सतगुरू मिलयां तो खत्म हो गईयां मजबूरियां आदि शब्दों का गायन कर समां बाधा।

बड़ी बड़ी स्क्रीनों पर चले पूज्य गुरू जी के वचन

डूंगर कॉलेज में पहुंची हजारों की साध संगत व आमजन ने पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन वचनों को बड़ी बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से सुना। पूज्य गुरूजी ने फरमाया कि ओउम एक सुप्रीम पावर हैं। ओउम अल्लाह राम सभी जगह वो रहता है और कोई भी जगह उससे खाली नहीं हैं। वह कण कण में मौजूद हैं। धर्मों में बताया गया कि आत्मिक मानसिक व शारीरिक शक्तियों को आत्मबल से बढ़ाया जा सकता हैं और यह आत्मबल पाने का एकमात्र तरीका सत्संग में ही बताया जाता है।

सत्संग में आकर ही मनुष्य को सही गलत का पता चलता है। भगवान ने मनुष्य को खुदमुख्यतारी दी है। यानि वह अपग्रेड होकर भक्ति मार्ग द्वारा भगवान के दर्श दीदार कर सकता है वहीं इसके उल्ट राक्षस भी इसके कारनामों से घबरा जाए। सत्संग में मनुष्य को बताया जाता है कि वह इंसानियत के मार्ग पर चलता हुआ हक हलाल की खाता हुआ जितना संभव हो सके दीन दुखियों की मदद करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।