सीनियर पत्रकार रेशम इन्सां को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

सचखंडवासी के परिवार ने जरूरतमंदों को किया राशन वितरित

  • क्षेत्र के गणमान्य लोगों व साध-संगत ने नामचर्चा में की शिरकत

मण्डी डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। रविवार को ब्लॉक मण्डी डबवाली के नामचर्चा घर में हिमाचल प्रदेश की 85 मैम्बर एवं सच कहूँ प्रतिनिधि सचखंडवासी बहन रेशम इन्सां के नमित नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस मौके पर परिजनों, रिश्तेदारों, विभिन्न राज्यों के 85 मैंबर, क्षेत्र के गणमान्यजनों और साध-संगत ने सचखंडवासी बहन रेशम इन्सां को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि रेशम इन्सां गत दिनों अपनी स्वांसों रूपी पूंजी पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजी थी।

यह भी पढ़ें:– शतक के बाद कोहली और एमएसजी का ये वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

श्रद्धांजलि नामचर्चा में कविराजों ने भजनों के माध्यम से मानव जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला। रेशम इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हिमांचल 85 मैम्बर जोगिंदर पाल इन्सां व सुरेंद्र इन्सां ने संयुक्त रूप से कहा कि बहन रेशम इन्सां मानवता भलाई के रास्ते पर चलने वाली बहन थी, जिनकी सेवाओं के जुनून को देखकर हमें भी प्रेरणा व ऊर्जा मिलती थी। मानवता भलाई का कोई भी कार्य हो, वो उसमें हमेशा आगे रहती थीं। उन्होंने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य के तौर पर समाज को अपनी अनमोल सेवाएं दी। हिमाचल प्रदेश की साध-संगत व जिम्मेवार उनके परिवार के साथ हमेशा खड़े हैं और खड़े रहेंगे। आज संगत का जनसमूह रेशम इन्सां व उनके परिवार का मानवता के प्रति समर्पित भाव से किए गए कार्यों को स्वयं बयां कर रहा है।

सच कहूँ से संपादक तिलक राज इन्सां ने रेशम इन्सां को सच्ची पत्रकार का रुतबा देते हुए कहा कि रेशम बहन में वो सब गुण थे जो एक आदर्श पत्रकार में होने चाहिएं। उन्होंने पूरी जिम्मेदारी, सच्चाई और ईमानदारी से पत्रकारिता के धर्म को निभाया। रेशम इन्सां ने अंतिम स्वांस तक जो हौंसला और ज़ज्बा मानवता की सेवा के प्रति दिखाया उसको हम सलाम करते हैं। रेशम इन्सां ने डबवाली ही नहीं बल्कि पूरे सरसा जिले व डेरा सच्चा सौदा का नाम ऊँचा किया है। ऐसी महान सेवादार पर समाज को हमेशा गर्व रहेगा।

अंत में रेशम इन्सां के बड़े भाई संगीतकार बृज सागर ने बहन के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी का धन्यवाद किया। परिवार की ओर से 8 जरूरतमन्द परिवारों को राशन दिया और लंगर वितरित किया गया। इस मौके पर शहर व क्षेत्र से विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, राजनीतिक व धार्मिक संस्थाओं के नुमाइंदों ने भी पहुँचकर सचखंडवासी रेशम इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मण्डी डबवाली के चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, डॉ. सीता राम (पूर्व एमपी सरसा), चौधरी सन्दीप सिंह, विनोद बांसल, देव कुमार शर्मा, नवदीप बांसल, देस राज सेठी, सुदर्शन मित्तल,पत्रकार डॉ. राजकपूर व सम्पादक डॉ. धर्मवीर रंगीला व क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति व सैकड़ों की तादाद में साध-संगत उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।