बिहार में अवतार महीने की जबरदस्त रौनकें, धड़ाधड़ हुए मानवता भलाई के कार्य

  • 55 अति जरूरतमंद परिवारों को एक-एक माह का राशन वितरित किया

  • बिहार की साध-संगत ने लिया संकल्प- मानवता भलाई कार्यों को देंगे तेज गति

सहरसा (बिहार)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह का भंडारा सहरसा (बिहार) नामचर्चा घर में श्रद्धाभाव और बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। सहरसा नामचर्चा घर में आयोजित पावन भंडारे की नामचर्चा में भारी तादाद में डेरा श्रद्धालु पहुंचे। नामचर्चा के दौरान डेरा श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरु जी द्वारा पूरे विश्व में चलाये जा रहे 142 मानवता भलाई कार्यों में से एक ‘फूड बैंक’ मुहिम के तहत 55 अति जरूरतमंद परिवारों को एक-एक माह की राशन की किटें वितरित की गई। इससे पूर्व पावन भंडारे की नामचर्चा की शुरूआत इलाही नारा ’धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का पवित्र नारा लगाकर व आई हुई समस्त साध-संगत को पावन अवतार माह की बधाई देकर हुई। जिसके बाद कविराजों ने पवित्र ग्रंथों से भजन गाकर नामचर्चा पंडाल को भक्तिमय कर दिया।

आने-जाने और ट्रैफिक ग्राउंड में थे पुख्ता प्रबंध

साध संगत को आने जाने में कोई तकलीफ ना हो इसलिए रूट पहले से ही निश्चित थे। सेवादार भाईयों ने गाड़ियां, मोटरसाइकिल वगैरह सब सुचारू ढंग से कतारों में खड़ा करवाया।
नामचर्चा के तुरंत बाद सेवादारों द्वारा चन्द मिनटों में ही सारी साध-संगत को लंगर भोजन करवाया गया। आपको बता दें कि अवतार माह की खुशी में हर जगह पावन भंडारे मनाए जा रहे हैं और साध-संगत सहृदय भाव मानवता भलाई के कार्य करके मना रही है। वहीं नामचर्चा घर को रंग-बिरंगी झंडियों और लड़ियों द्वारा भव्य रूप से सजाया गया। इसके साथ ही मार्गों पर स्वागती तोरणद्वार मनमोहक दृश्य पेश करते नजर आए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।