नेपाल की साध-संगत ने कुछ इस तरह मनाई पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशी

Nepal News
नेपाल की साध-संगत ने कुछ इस तरह मनाई पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशी

झांझपुल गरुडा (नेपाल)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी में झांझपुल गरुडा जिला रौताड़ नेपाल की साध-संगत ने भी परहित के कार्य कर खुशियां मनाई। ब्लॉक की साध-संगत ने जरूरतमंद परिवारों को 13 कम्बल वितरित किए है। इसके अलावा अन्य परमार्थी कार्य भी किए गए। नामचर्चा के मौके पर स्थानीय साध-संगत मौजूद थी। नामचर्चा की शुरूआत पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का नारा लगाकर शुरूआत की। Nepal News

आपको बता दें कि सच्चे दाता रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां मंगलवार शाम (21 नवंबर को) रोहतक के सुनारिया से उत्तर प्रदेश के बरनावा, जिला बागपत में स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, शाह सतनाम जी आश्रम पधारे। पूज्य गुरु जी 21 दिनों की फरलो पर यूपी के आश्रम में आए हैं। पूज्य गुरु जी के शुभ आगमन से साध-संगत की पावन अवतार महीने की खुशियां दोगुणी हो गई हैं। Nepal News

यह भी पढ़ें:– Child Plan: ऐसे करें, अपने बच्चे के नाम पर बैंक में एफडी और आरडी! जनें, बैनीफिट!