ढहकोला गांव में भतीजे पर लगे चाचा की हत्या करने के आरोप

Hanumangarh News

बिना किसे बताये कर रहे थे शव का अंतिम संस्कार

फरीदाबाद (सच कहूँ/राजेंद्र दहिया)। ढहकोला गांव में एक भतीजे पर अपने चाचा को तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार देने का आरोप लगा है। परिजनों का आरोप चाचा और भतीजे में लाखों रुपए के लेनदेन और जमीनी विवाद के चलते झगड़ा हुआ जिसमें गंभीर चोट लगने के चलते चाचा की मौत हो गई। इस हत्या के आरोपी भतीजे सहित उसके माता-पिता पर भी लगे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चाचा की मौत के बाद ग्रामीण उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे कि तभी मृतक के ससुराल पक्ष ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के अस्पताल बादशाह खान की मोर्चरी में रखवा दिया। फिलहाल हत्या के मामले में सभी आरोपी फरार है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं इस मामले में थाना प्रभारी अशोक सैनी की मानें तो उन्हें इस घटना के बारे में सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद जब मौके पर पहुंचे तो मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान थे। मामले में जांच की गई तो पता चला की विक्रमादित्य का उसके भाई भाभी से कुछ पैसों का लेनदेन चल रहा था इसके चलते उसके साथ मारपीट हुई उसकी मौत हो गई । फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान की मोर्चरी में रखवा दिया गया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।