राहत: धीमा पड़ रहा है कोरोना, 24 घंटे में 2 लाख से कम आए नए मामले

Coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नए मामले 45 दिनों बाद घटकर दो लाख के नीचे आ गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के दो लाख 86 हजार 364 नए मामले सामने आए है। इससे पहले 14 अप्रैल को देश में कोरोना के 1,84,372 नये मामले दर्ज किए गए थे। राहत की बात यह रही कि इस बीच एक लाख 59 हजार 459 मरीज कोरोनामुक्त हुए। रिकवरी दर बढ़कर 90.34 प्रतिशत हो गयी। इस बीच गुरुवार को 29 लाख 19 हजार 699 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 20 करोड़ 75 लाख 20 हजार 660 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,86,364 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 75 लाख 55 हजार 457 हो गया। इस अवधि में दो लाख 59 हजार 459 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 48 लाख 93 हजार 410 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 76,755 कम होकर 23 लाख 43 हजार 152 हो गये हैं। इसी अवधि में 3660 मरीज जिंदगी की जंग हार गये और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,18,895 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 8.50 प्रतिशत रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.16 फीसदी है।

कोरोना अपडेट

पंजाब: सक्रिय मामले 2,318 घटकर 48,231 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 4,93,854हो गयी है जबकि 14,004 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात: सक्रिय मामले 6,466 घटकर 49,082 रह गये हैं तथा अब तक 9,734 लोगों की मौत हुई है। वहीं 7,42,050 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा: सक्रिय मामले 3,455 घटकर 28,189 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 7,939 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 7,13,934 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 6,223 और घटकर 1,17,154 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 14,975 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 11,99,120 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

बिहार: सक्रिय मामले 2545 कम होकर 28,448 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 4943 लोगों की मौत हुई है जबकि 6,67,506 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

अन्य राज्य: कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8103, उत्तराखंड में 6201, झारखंड में 4926, जम्मू-कश्मीर में 3739, असम में 3088, हिमाचल प्रदेश में 2992, ओडिशा में 2618, गोवा में 2538, पुड्डुचेरी में 1455, मणिपुर में 748, चंडीगढ़ में 729, मेघालय में 524, त्रिपुरा में 485, नागालैंड में 338, सिक्किम में 240, लद्दाख में 185, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 109, अरुणाचल प्रदेश में 109, मिजोरम में 34, लक्षद्वीप में 28 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।