New rules from 1 May 2023: आज से होंगे ये बड़े बदलाव, रसोई गैस सिलेंडर सस्ता

New Rules GST

नई दिल्ली (एजेंसी)। आज से नए महीने यानी मई की शुरूआत हो (New rules from 1 May 2023) चुकी है। जैसा कि हर माह की शुरूआत कुछ बदलाव होते हैं, वैसे ही इस बार भी पहली तारीख से कुछ नियम बदल रहे हैं। रसोई गैस की कीमतों में कटौती हुई है। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स जीएसटी से लेकर म्यूचुअल फंड से जुड़े नियमों में आज बदलाव लागू होने जा रहे हैं। ये ऐसी चीजें जो सीधे आपके फाइनेंस से जुड़ी हैं, तो जान लीजिए एक मई से होने वाले चार बदलाव हर माह की पहली तारीख को पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतें तय होती है। कंपनियों ने इस माह भी कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 171 रुपये तक की कटौती की है।

जीएसटी के नियम में बदलाव | New rules from 1 May 2023

आज से यानी एक मई से कारोबारियों के लिए जीएसटी में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। नये नियम के तहत अब 100 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए 7 दिनों के अंदर ट्रांजेक्शन की रसीद को इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसे अनिवार्य बना दिया गया है।

पीएनबी में बदलाव|  New rules from 1 May 2023

पंजाब नेशनल बैंक ने एटीएम से ट्रांजेक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव करने का ऐलान किया है। अब नए नियम आज से लागू हो जाएंगे। पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के खाते में एटीएम से पैसे निकालते वक्त बैलेंस नहीं है, तो फिर ट्रांजेक्शन फेल होने बाद बैंक की ओर से 10 रुपये के साथ जीएसटी जोड़कर लिए जाएंगे। पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी करते हुए ये जानकारी दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।