तालिबान कैबिनेट सदस्यों के ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ से अमेरिका चिंतित, जानिए अफगानिस्तान में किसे मिला कौन सा पद

Taliban Cabinet

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका ने अफगानिस्तान में अंतरिम सरकार बनाने वाले आतंकवादी संगठन तालिबान के कई नव-घोषित कैबिनेट सदस्यों की संबद्धता और ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ को लेकर चिंता जताई है। अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने स्पूतनिक को मंगलवार को यह जानकारी दी। वहीं खबर है कि तालिबान कैबिनेट चयन में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद की प्रमुख की प्रमुख भूमिका रही है।

अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘हमने गौर किया है कि नामों की घोषित सूची में विशेष रूप से कई ऐसे व्यक्ति शामिल हैं, जो तालिबान के सदस्य हैं या उनके करीबी सहयोगी हैं और कोई महिला नहीं है। हम कुछ व्यक्तियों की संबद्धता और ट्रैक रिकॉर्ड से भी चिंतित हैं।’ गौरतलब है कि तालिबान ने मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद के नेतृत्व में अपनी कार्यवाहक सरकार के गठन की घोषणा की, जिस पर संयुक्त राष्ट्र ने 2001 से प्रतिबंध लगा रखा है।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि जो बिडेन प्रशासन समझता है कि तालिबान कैबिनेट को एक अस्थायी कार्यवाहक सरकार के रूप में पेश किया गया है, लेकिन समूह को उनके कार्यों के आधार पर आंका जाएगा। अमेरिकी अधिकारी ने कहा, ‘हमने अपनी उम्मीद स्पष्ट कर दी है कि अफगानी लोग एक समावेशी सरकार के हकदार हैं। अमेरिका तालिबान को विदेशी नागरिकों और अफगान सहयोगियों को देश छोड़ने के लिए सुरक्षित मार्ग प्रदान करने की उनकी प्रतिबद्धताओं पर कायम रखेगा। प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका ने अपनी यह अपेक्षा दोहराई भी है कि तालिबान देश को आतंकवादियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह बनने से रोकेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि अफगानिस्तान में मानवीय सहायता की अनुमति दी जाए।

तालिबान के मंत्रिमंडल पर एक नजर

  • प्रधानमंत्री : मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद
  • पहला उप-प्रधानमंत्री : मुल्ला बरादर
  • दूसरा उप-प्रधानमंत्री : अब्दुल सलाम हनाफी
  • कार्यवाहक गृहमंत्री : सिराजुद्दीन हक्कानी
  • कार्यवाहक रक्षा मंत्री : मुल्ला याकूब
  • कार्यवाहक वित्त मंत्री : मुल्ला हिदायतुल्ला बदरी
  • कार्यवाहक विदेश मंत्री : मावलावी आमिर खान मुतक्की
  • कार्यवाहक शिक्षा मंत्री : मावलावी नूरुल्ला मुनीर
  • कार्यवाहक न्याय मंत्री : अब्दुल हकीम शरीय
  • कार्यवाहक उच्च शिक्षा मंत्री : अब्दुल बाकी हक्कानी
  • कार्यवाहक ग्रामीण पुनरुद्धार एवं विकास मंत्री : मुल्ला मोहम्मद यूनुस अखुंदजादा
  • शरणार्थी मामलों के कार्यवाहक मंत्री : खलीलउर्हमान हक्कानी
  • कार्यवाहक लोक कल्याण मंत्री : मुल्ला अब्दुल मनन ओमारी
  • कार्यवाहक दूरसंचार मंत्री : नजीबुल्ला हक्कानी
  • कार्यवाहक पेट्रोलियम एवं खनन मंत्री : मुल्ला मोहम्मद एसा अखुंद
  • कार्यवाहक जल एवं ऊर्जा मंत्री : मुल्ला अब्दुल लतीफ मंसूर
  • कार्यवाहक नागरिक उड्डयन एवं परिवहन मंत्री : हमीदुल्लाह अखुंदजादा
  • कार्यवाहक सूचना एवं संस्कृति मंत्री : मुल्ला खैरुल्लाह खैरख्वाह
  • कार्यवाहक उद्योग मंत्री : कारी दिन हनीफ
  • कार्यवाहक हज मंत्री : मावलावी नूर मोहम्मद साकिब
  • सीमा एवं आदिवासी मामलों के कार्यवाहक मंत्री : नूरउल्लाह नूरी
  • उप विदेश मंत्री : शेर मोहम्मद स्टेनेकजई
  • उप रक्षा मंत्री : मुल्ला मोहम्मद फाजिल
  • उप गृहमंत्री : मावलावी नूर जलाल
  • उप सूचना एवं संस्कृति मंत्री : जबीउल्लाह मुजाहिद
  • चीफ आॅफ आर्मी स्टाफ : कारी फसीहुद्दीन
  • सेना प्रमुख : मुल्ला फजल अखुंद
  • खुफिया विभाग के कार्यवाहक निदेशक : अब्दुल हक वासिक
  • खुफिया विभाग का उपप्रमुख : मुल्ला तजमीर जावद
  • खुफिया विभाग का प्रशासनिक उपप्रमुख : मुल्ला रहमतुल्ला नजीब
  • केंद्रीय बैंक के कार्यवाहक निदेशक : हाजी मोहम्मद इदरिस
  • राष्ट्रपति के प्रशासनिक कार्यालय के कार्यवाहक निदेशक : अहमद जान अहमदी
  • दावत-उ-इरशाद के कार्यवाहक मंत्री : शेख मोहम्मद खालिद
  • आंतरिक मादक पदार्थ निरोध मामलों का उपमंत्री : मुल्ला अब्दुलहक अखुंद

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।