Raid of Ajmer Board: एकल और नोडल केंद्रों पर बोर्ड फ्लाइंग की रात्रिकालीन छापेमारी! मचा हड़कंप!

RBSE
Raid of Ajmer Board: एकल और नोडल केंद्रों पर बोर्ड फ्लाइंग की रात्रिकालीन छापेमारी! मचा हड़कंप!

Raid of Ajmer Board : मूल्यांकन में जुटे 25 हजार से ज्यादा शिक्षक

अजमेर। अजमेर बोर्ड (Ajmer Board) की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं तृतीय भाषा के प्रश्न पत्र के साथ समाप्त हो गई। इसी महीने 7 मार्च को शुरू हुई ये परीक्षाएं प्रदेशभर में शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई हैं। 10.69 लाख परिक्षार्थियों के लिए हुई इन परीक्षाओं के अंतिम दिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के विशेष उड़नदस्ते दल ने गोपालसर, रामसरा जाखडान तथा राजपुरा पिपेरन तथा कल हुए 12वीं साहित्य के पेपर में पदमपुर, गजसिंहपुर तथा मुकन के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। RBSE

इसके साथ-साथ जिले के एकमात्र नोडल केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगढ़िया तथा एकल केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोपालपुरा का रात्रिकालीन निरीक्षण कर प्रश्न पत्रों की गोपनीयता और व्यवस्थाओं की जांच की। दल प्रभारी बलजिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार के नकल आदि का कोई प्रकरण नहीं आया है। इसके साथ-साथ टीम ने अजमेर बोर्ड के निर्देशानुसार अभिलेख संधारण के संबंध में परीक्षा प्रभारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं। विशेष उड़नदस्ता दल में 15 जैड स्कूल से नरेंद्र कुमार विनोचा तथा मल्टीपर्पज स्कूल से भूपेश शर्मा की टीम शामिल रही।

19 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत | RBSE

इस साल की परीक्षाओं के लिए 19 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं। जबकि गंगानगर-अनुपगढ़ जिलों में 45 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हैं। दसवीं की परीक्षा में इस साल दोनों जिलों में 24 हज़ार से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए हैं। बता दें कि गंगानगर-अनूपगढ़ सहित राज्य के 50 जिला मुख्यालय पर केंद्रीय मूल्यांकन के साथ-साथ संग्रहण तथा वितरण केंद्रों से उत्तर पुस्तिका प्राप्त कर घरों में मूल्यांकन व जांच का कार्य शुरू हो चुका है।

4 अप्रेल को समाप्त होंगे 12वीं के पेपर

आरबीएसई की उच्च माध्यमिक तथा वरिष्ठ उपाध्याय कक्षाओं के लिए परीक्षाएं इस महीने 4 अप्रैल को समाप्त होगी। जिसमें कल 3 अप्रैल को समाजशास्त्र तथा 4 अप्रैल को व्यवसायिक शिक्षा की विभिन्न ट्रेड के पेपर लिए जाएंगे। बता दें की 12वीं की परीक्षाएं इस 29 फरवरी को शुरू हुई थी। जिसमें गंगानगर-अनूपगढ़ के 21 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

इनका कहना है:- | RBSE

“अजमेर बोर्ड स्तर पर 10वीं-12वीं दोनों कक्षाओं के लिए मूल्यांकन कार्य जारी है। जबकि दुगुने विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन सत्रांक 13 अप्रेल तक भरे जायेंगे। बोर्ड द्वारा गत वर्ष की भांति 12वीं के परिणाम मई माह के तीसरे सप्ताह में घोषित किए जाने संभावित है। नए सत्र के लिए प्रवेश 1 मई से शुरू होंगे।”

-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर

Sunita Kejriwal: सुनीता केजरीवाल राजनीति में उतरी! दिल्ली को दी ‘6 गारंटी’