कल्याण नगर की निर्मल कौर भी देहदान कर हुई अमर

Nirmal Kaur sachkahoon

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नलहर मेवात के भावी चिकित्सक करेंगे रिसर्च

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चिकित्सा क्षेत्र को नए आयामों तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रही अमर सेवा मुहिम यानि मरने के पश्चात शरीरदान करना, के अब सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। मुहिम का ही असर है कि अब मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न बीमारियों की रिसर्च पूरी करने के लिए मृत शरीर के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता। (Nirmal Kaur)

डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई मुहिम के पश्चात डेरा श्रद्धालुओं के अलावा आमजन भी देहदान के लिए आगे आ रहे है। मंगलवार को सरसा जिला के ब्लॉक कल्याण नगर में एक औैर डेरा अनुयायी का नाम देहदानियों की सूची में शामिल हो गया। कल्याण नगर गली न. 3 निवासी 58 वर्षीय सचखंडवासी निर्मल कौर (Nirmal Kaur) पत्नी भूपेंद्र सिंह इन्सां की पार्थिव देह मेडिकल शोध कार्याे हेतु गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नलहर मेवात को दान कर दी गई। सचखंडवासी निर्मल कौर इन्सां को श्रद्धांजलि देने के लिए स्वजन के अलावा उनके रिश्तेदारों, संगे संबंधियों व साध-संगत मौजूद रही।

शरीरदानी निर्मल कौर अमर रहे के नारों से गुंजायमान हुआ आसमान

Nirmal Kaur sachkahoonचखंडवासी के आवास पर धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर व अरदास का शब्द बोलकर सचखंडवासी की पार्थिव देह को फूलों से सजी एंबुलेंस में रखा गया और सचखंडवासी के आवास से शाह मस्ताना जी धाम तक शरीरदानी निर्मल कौर अमर रहे…, अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा शरीरदानी बहन निर्मल कौर (Nirmal Kaur) इन्सां तेरा नाम रहेगा, के गगनभेदी नारे लगाते हुए शव यात्रा निकाली। बाद में शाह मस्ताना जी धाम से एंबुलेंस को नम आंखों से मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया।

बेटियों ने दिया अर्थी को कंधा

वहीं अंतिम विदाई के समय डेरा सच्चा सौदा की बेटा-बेटी एक सम्मान मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सचखंडवासी की बेटियां सुखजिन्द्र व हरिन्द्र ने अपनी माता की अर्थी को कंधा दिया। इस अवसर पर स्वजनों के अलावा, 45 मैंबर बहन मीना इन्सां सहित ब्लॉक कल्याण नगर के समस्त जिम्मेवार, साध-संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार बहन-भाई मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।