नई नीतीश सरकार को चुनौती याचिका पर सुनवाई सोमवार के लिए स्थगित

Nitish Kumar, High Court, Government, Challenge, Petition, Postponed

पटना। पटना हाईकोर्ट ने भाजपा के साथ मिलकर नीतीश कुमार की जद(यू) द्वारा नई सरकार के गठन को चुनौती देने वाली दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी। संक्षिप्त सुनवाई के बाद मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन और न्यायमूर्ति एके उपाध्याय की खंडपीठ ने मामले को स्थगित कर दिया। बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के महत्वपूर्ण विश्वासमत से पहले दो जनहित याचिकाएं दायर की गई और दोनों के वकीलों ने अदालत में अपना पक्ष रखा।

अदालत से अनुरोध

पहली याचिका राजद विधायकों सरोज यादव और चंदन वर्मा की ओर से, जबकि दूसरी याचिका समाजवादी पार्टी के सदस्य जितेन्द्र कुमार की ओर से दायर की गई है। याचिकाओं में अदालत से अनुरोध किया गया है कि राज्य में सरकार बनाने के लिए सबसे बडे दल के नेता को आमंत्रित करने का निर्देश दिया जाए। प्रधान अवर महाधिवक्ता ललित किशोर और अवर सॉलिसिटर जनरल एस. डी. संजय ने जनहित याचिकाएं को निरर्थक बताते हुए कहा कि ये गंभीरता से विचार करने योग्य नहीं हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।