Rajasthan Election 2023: जयपुर जिले की 19 सीटों पर पहले दिन नहीं दाखिल हुआ कोई नामांकन-पत्र

Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान विधानसभा चुनाव की लोकसूचना जारी होने के साथ सोमवार से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई। जयपुर कलेक्ट्रेट में पहले दिन 30 अक्टूबर को 19 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों के पास एक भी नामांकन पत्र नहीं भरा गया। हालांकि पहले दिन 50 से ज्यादा नामांकन पत्रों के आवेदन फॉर्म लेने के लिए लोग पहुंचे। Jaipur News

50 से ज्यादा आवेदन फार्म लिए, दिनभर अधिकारी करते रहे इंतजार

सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी प्रत्याशियों का इंतजार करते नजर आए। नामांकन लोकसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव व्यय पर्यवेक्षकों ने भी अपना काम संभाल लिया। इनके साथ ही स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) और वीडियो सर्विलांस टीम (वीएसटी) भी एक्टिव हो गई। इससे पहले आयोग ने चुनाव में धन-बल के प्रयोग को रोकने के लिए हर विधानसभा एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) टीम पहले से उतार रखी है।

नामांकन पत्र भरने के साथ ही निर्वाचन आयोग अभ्यर्थी के चुनाव खर्चो पर निगरानी शुरू कर देगा। इस बार आयोग ने एक प्रत्याशी को चुनाव खर्च के लिए 40 लाख रुपए की लिमिट दी है। अभ्यर्थियों को इस चुनाव खर्च का लेखा-जोखा रखने के लिए एक अलग से बैंक खाता भी खुलवाना होगा। Nomination Letter

8 दिन यानी 6 नवंबर तक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अपना नामांकन ऑनलाइन और ऑफलाइन भर सकेंगे। 5 नवंबर को छुट्टी के कारण नामांकन नहीं भरे जाएंगे। 25 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने इस बार वोटिंग का समय 11 घंटे निर्धारित किया है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार, 30 अक्टूबर सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई । उम्मीदवार आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों तरीके से नामांकन पत्र भर सकते हैं, लेकिन आॅनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार को हार्ड कॉपी जमा करवाने के लिए रिटर्निंग आॅफिसर के पास जाना पड़ेगा।

5 से ज्यादा व्यक्ति नहीं कर सकेंगे प्रवेश | Jaipur News

नामांकन भरने के लिए आने वाले उम्मीदवार के साथ 4 व्यक्ति यानी कुल 5 व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। नामांकन भरने पहुंचे व्यक्ति के काफिले में केवल तीन वाहनों को ही आरओ कार्यालय के 100 मीटर के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी।

अधिकतम 4 नामांकन पत्र भर सकेगा उम्मीदवार | Jaipur News

अभ्यर्थियों को नामांकन के समय सभी दस्तावेज के साथ शपथ पत्र देना होगा। यदि कोई उम्मीदवार जिस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा है और वह खुद उस क्षेत्र का वोटर नहीं है तो उसे अपने उस विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट शो करनी होगी, जिसमें उसका नाम दर्ज है। ये लिस्ट प्रमाणित होनी चाहिए। एक उम्मीदवार एक सीट से ज्यादा से ज्यादा 4 नामांकन पत्र भर सकता है, जबकि वह एक समय में अधिकतम 2 विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकता है।

7 नवंबर को होगी जांच

6 नवंबर नामांकन पत्र भरने के बाद इन सभी की जांच 7 नवंबर को की जाएगी। सफल नामांकन की सूची जारी करने के बाद उम्मीदवार को नामांकन वापस लेने के लिए 9 नवंबर तक का समय दिया जाएगा। 9 नवंबर को नामांकन वापसी की तारीख के बाद चुनाव लड़ने वाले फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी।

ये रहेगी जमानत फीस

सीईओ गुप्ता ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते समय सामान्य अभ्यर्थी को 10 हजार रुपए और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 5-5 हजार रुपए जमानत राशि जमा के तौर पर जमा करवाने होंगे। Nomination Letter

जयपुर में नामांकन के लिए ये व्यवस्था | Jaipur News

जयपुर में शहर की 10 विधानसभा सीटों में से 2 सीटों पर लड़ने वाले प्रत्याशियों को इस बार नामांकन भरने के लिए कलेक्ट्रेट नहीं आना पड़ेगा। इन प्रत्याशियों के नामांकन भरने की पूरी प्रक्रिया संबंधित क्षेत्र के उपखंड आॅफिस में बनाए जाने वाले रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि इस बार आमेर और सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट के बजाय इनके उपखंड ऑफिसों में भरने की व्यवस्था की है। जबकि शेष 8 शहरी विधानसभा जैसे किशनगढ़, हवामहल, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, आदर्श नगर, सिविल लाइन्स, झोटवाड़ा और बगरू के लिए कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र लिए जाएंगे। ग्रामीण इलाके की 9 विधानसभा कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा, चौमूं, फुलेरा, दूदू, जमवारामगढ़, बस्सी और चाकसू के नामांकन पत्र संबंधित उपखंड अधिकारी ऑफिस में भरवाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:– गहलोत शासन में बेटियां भयभीत, घर से कैसे निकलें: सुमन शर्मा