कप्तान रोहित ने कोहली को कंधे पर उठाया, हार्दिक रोए, फिर विराट ने कह ही बड़ी बात

virat

पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर भावाभिव्यक्ति के लिए शब्द नहीं : विराट

मेलबर्न (एजेंसी)। आईसीसी टी20 विश्व कप-2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की अविश्वसनीय पारी खेलकर भारत के सिर जीत का सेहरा बांधने वाले विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि उनके पास अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है। कोहली ने मैच के बाद साक्षात्कार में कहा, ‘यह एक अद्भुत माहौल है। मेरे पास भावाभव्यक्ति के लिए कोई शब्द नहीं है। पता नहीं , यह कैसे हुआ। मैं वास्तव में निशब्द हूं। भारत ने पाकिस्तान द्वारा दिये गये 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे, लेकिन चेजमास्टर कोहली ने 53 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों के साथ नाबाद 82 रन बनाकर यह सुनिश्चित किया कि भारत इस मुकाबले से विजयी निकले। कोहली का साथ देते हुए हार्दिक ने भी 40 रन का योगदान दिया और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिये हुई 113 रन की साझेदारी भारत की जीत में निर्णायक रही। वहीं जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को कंधे पर उठाया, इसी दौरान हार्दिक भावुक हुए।

King Kohli beats T20's King Emperor Rohit sach kahoon

यह पारी हमेशा याद रहेगी

कोहली ने कहा, ‘हार्दिक का मानना ​​था कि अगर अंत तक टिके रहे तो हम ऐसा कर सकते हैं। जब शाहीन ने पवेलियन छोर से गेंदबाजी की, तभी हमने फैसला किया कि उनके खिलाफ हाथ खोलेंगे। हारिस उनके प्रमुख गेंदबाज हैं और मैंने उन्हें भी दो छक्के लगाए। उन्होंने कहा, ‘हमारी योजना सरल थी। नवाज के पास गेंदबाजी करने के लिए एक ओवर था, इसलिए अगर मैं हारिस की गेंदबाजी पर रन बना सकता, तो वे घबरा जाएंगे। हमें आठ में 28 चाहिये थे और (दो छक्कों के बाद) यह छह पर 16 तक आ गया। स्टार बल्लेबाज ने इस पारी को अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में सर्वश्रेष्ठ करार देते हुए कहा कि यह मोहाली (2016) में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पारी से भी बेहतर थी। कोहली ने कहा, ‘यहां खड़े होकर मुझे ऐसा लग रहा है कि यह होना ही था। आज तक आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली मेरी सबसे अच्छी पारी थी। आज मैं इसे उससे बेहतर मानूंगा। भीड़ अभूतपूर्व रही है। आप लोग (प्रशंसक) मेरा समर्थन करते रहे और मैं आपके समर्थन के लिए आभारी हूं।

Virat-Kohli

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें