बठिंडा मिल्ट्री स्टेशन हत्या मामला: 12 सैनिकों को नोटिस जारी

Bathinda News

पुलिस व सेना सांझे तौर पर इस मामले की कर रही जांच

बठिंडा। (सच कहूँ/सुखजीत मान) बीते बुधवार को बठिंडा (Bathinda News) मिल्ट्री स्टेशन में हुई गोलीबारी दौरान 4 सैनिकों की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। पुलिस व सेना द्वारा सांझे तौर पर इस मामले की जांच की जा रही है। कल सेना की दिल्ली से विशेष टीम भी जांच के लिए आई थी। इस मामले में पूछताछ के लिए अब सेना के 12 जवानों को नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:– Ludhiana Crime: लुधियाना में सिर कटी लाश मिली, लोगों में दहशत

विवरणों मुताबिक बुधवार को सुबह करीब 4:30 बजे मिल्ट्री स्टेशन बठिंडा में सो रहे 4 जवानों की अज्ञात हमलावरों ने गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में अब पूछताछ के लिए 12 जवानोंं को नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस धारा 160 के तहत जारी किए गए हैं, जिसके तहत जवानों के ब्यान दर्ज किए जाएंगे। यह नोटिस बठिंडा पुलिस द्वारा जारी किए गए हैं। पुलिस ने अपनी जांच दौरान सैन्य अधिकारियों को बताया कि यह घटनास्थल के नजदीक अन्य ड्यूटी कर रहे जवानों से पूछताछ करना चाहती है, जिसके आधार पर ही 12 जवानों को नोटिस जारी हुए हैं।

पुलिस इनसे विभिन्न पहलुुओं के आधार पर सवाल-जवाब करेगी ताकि बहुत अधिक सुरक्षा घेरे वाले मिल्ट्री फोर्स स्टेशन में घटी घटना की जांच को किसी अंजाम तक पहुंचाया जा सके, जिस दिन यह हमला हुआ था, उसी दिन पुलिस जोन बठिंडा जोन के एडीजीपी एसएएस परमार ने इस मामले में किसी बाहरी हमले की संभावानाओं को रद्द कर दिया था लेकिन फिर भी सेना व पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है क्योंकि कल सिख फार जस्टिस (एसएफजे) व केटीएफ (खालिस्तान टाईगर फोर्स) ने भी हमले की जिम्मेवारी ली है।

उल्लेखनीय है कि मृतक चारों जवान मिल्ट्री के तोपखाना यूनिट से संबंधित थे जो अपनी ड्यूटी के बाद कमरों में सो रहे थे। मृतक चारों सैनिकों की पहचान सागर बन्ने, युगेश कुमार, संतोष व कमलेश के तौर पर हुई थी। (Bathinda News) इस मामले में थाना कैंट पुलिस के पास यूनिट नम्बर 80 मीडियम रैजीमैंट के मेजर आशुतोष शुक्ला ने दो अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

हमले की सूचना देने वाले पर टिकी शक की सूई

गोलीबारी के इस मामले की सबसे पहले आपने सीनियर अधिकारियों को सूचना देने वाले गनर डीसाई मोहन के बयानों पर शक किया जा रहा हहै। डीसाई मोहन ने कहा कि कुर्ते-पायजामे वाले दो व्यक्तियों में एक के पास राईफल व एक के पास कुल्हाड़ी थी लेकिन पता चला है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुल्हाड़ी का कहीं भी कोई निशान नहीं आया।

जरूरत पड़ी तो अन्यों को भी हो सकता है नोटिस जारी: एसएसपी

एसएसपी बठिंडा गुलनीत सिंह खुराना ने 12 सैन्य जवानों को नोटिस देने की पुष्टि करते बताया कि जिन जवानों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनसे पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर उक्त जवानों के बयानों के आधार पर अन्यों से भी पूछताछ करने की जरूरत पड़ी तो और भी नोटिस जारी किए जाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।