ओपन बोर्ड: जेल सहवासियों को 10वीं-12वीं में नि:शुल्क पढ़ाई का मौका, छात्राओं और महिलाओं के लिए फीस 30 रुपए

Rajasthan State Open School
लेट फीस के साथ 4 महीने तक भरे जायेंगे फॉर्म 

लेट फीस के साथ 4 महीने तक भरे जायेंगे फॉर्म

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (Rajasthan State Open School) जयपुर द्वारा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो गई है। इसके तहत किसी भी आयु वर्ग तक के विद्यार्थी या पढ़ाई बीच में छोड़ चुके कामकाजी महिला व पुरुष ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही बोर्ड द्वारा जेल सहवासियों को बिना किसी शुल्क के आवेदन भरने की सुविधा प्रदान की है जिसके तहत अब जेल सहवासी भी जेल में रहकर ही मुफ्त में 10वीं या 12वीं के पढ़ाई कर सकेंगे।

गौरतलब है कि ये आवेदन प्रक्रिया अलग-अलग लेट फीस के साथ करीब 4 माह तक चलेगी। इसके साथ ही इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण और कौशल संवर्धन योजना शिक्षा सेतु के तहत शिक्षा सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने वाली छात्राओं से प्रवेश शुल्क, पुनः प्रवेश शुल्क, आंशिक प्रवेश शुल्क, परीक्षा शुल्क, प्रायोगिक विषय शुल्क, अग्रेषण शुल्क, सैद्धांतिक शुल्क और प्रायोगिक परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है। उल्लेखनीय है कि हर साल जिलेभर से करीब 25 सौ से ज्यादा विद्यार्थी ओपन बोर्ड के लिए पंजीकरण करवाते हैं। Rajasthan State Open School

आरबीएसई और सीबीएसई बोर्ड में फेल विद्यार्थियों को फायदा

यदि किसी छात्र-छात्रा ने अन्य किसी बोर्ड से 10वीं और 12वीं में कुछ विषय पास किए हैं तो वह शेष विषयों की परीक्षा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से दे सकता है। लेकिन इसके लिए उसे 100 रुपए प्रति विषय टीओसी शुल्क देना होगा। इसमें आरबीएसई और सीबीएसई दोनों बोर्ड से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को शामिल किया जाता है।

अधिकतम आयु की कोई बाध्यता नहीं | Rajasthan State Open School

स्टेट ओपन बोर्ड से दसवीं में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष तथा 12वीं में परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा को लेकर कोई बाध्यता नहीं है। दसवीं के लिए सामान्यतः 1450 व 12वीं के लिए 1700 रुपए पंजीयन शुल्क लिया जाता है। जबकि प्रायोगिक विषय लेने पर प्रति विषय 120 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना होता है।

ये हैं आवेदन की तिथियां

स्ट्रीम-2 के फार्म

1. 15 जून से 15 जुलाई – बिना विलंब शुल्क प्रवेश
2. 16 जुलाई से 16 अगस्त – 250 रुपए विलंब शुल्क

स्ट्रीम-1 के फार्म

1. 1 जुलाई से 31 अगस्त – बिना विलंब शुल्क प्रवेश
2. 1 सितंबर से 15 सितंबर – 250 रुपए विलंब शुल्क
3. 16 सितंबर से 30 सितंबर – 350 रुपए विलंब शुल्क
4. 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक – 500 रुपए विलंब शुल्क

दिव्यांग विद्यार्थियों को फीस में रियायत

“आरएसओएस की अप्रेल-मई 2024 में होने वाली मुख्य परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। फीस में एससी, एसटी, दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिकों को 225 रुपए की छूट है। विद्यार्थियों को निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करने के अलावा किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना है।” -भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी सेवा केंद्र, श्रीगंगानगर

यह भी पढ़ें:– Weather News: पहाड़ों की यात्रा रोक दें! बारिश मचाने जा रही तबाही? मौसम विभाग का अलर्ट