अब सरकारी स्कूलों के होनहार सुधारेंगे ‘स्किल’

government schools

एनएसक्यूएफ के तहत प्रदेशभर के 1065 स्कूलों में चल रहे 14 वोकेशनल कोर्स

  •  शिक्षा निदेशालय ने जारी किए निर्देश (government schools)

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। पहली बार सरकारी स्कूलों के (government schools) विद्यार्थियों को अपना ‘हुनर’ दिखाने के लिए समग्र शिक्षा द्वारा स्किल महोत्सव का आयोजन कर मंच उपलब्ध करवाया जा रहा है। ताकि सरकारी स्कूलों के प्रतिभावान विद्यार्थी इनमें प्रतिभागी बनकर अपने हुनर को प्रदर्शित कर सकें। यह महोत्सव पहले स्कूल स्तर पर, फिर जिला व फिर राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसको को लेकर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने प्रदेश के सभी जिलों के समग्र शिक्षा के परियोजना अधिकारियों व एनएसक्यूएफ योजना से जुड़े स्कूलों को पत्राचार कर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

विभाग द्वारा जारी पत्र के मुताबिक विद्यार्थियों को न केवल प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे

बल्कि कार्यक्रमों की फोटोग्राफी आदि भी कराई जाएगी। प्रदेशभर के 1065 स्कूलों में नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ ) योजना के तहत वोकेशनल कोर्स कराए जा रहे हैं। जिनमें सरसा जिला के 66 स्कूल शामिल है। अब जिला सहित प्रदेशभर के स्कूलों में स्किल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा प्रति स्कूल 3000 रुपये यानि 1065 स्कूलों के लिए 31 लाख 95 हजार रुपये का बजट भी जारी किया गया है। वहीं जिलास्तरीय स्किल महोत्सव के लिए विभाग द्वारा प्रत्येक जिले को 30-30 हजार रुपए का बजट जारी किया गया है।

जिला, स्कूल संख्या, बजट राशि

  • अंबाला, 59, 1,77,000
  • भिवानी, 54, 1,62,000
  • चरखीदादरी, 11, 33,000
  • फरीदाबाद 41, 1,23,000
  • फतेहाबाद, 43, 1,29,000
  • गुरुग्राम, 56, 1,68,000
  • हिसार, 68, 2,04,000
  • झज्जर, 27, 81,000
  • जींद, 60, 1,80,000
  • कैथल, 69, 2,07,000 करनाल, 74, 2,22,000
  • कुरुक्षेत्र, 51, 1,53,000
  • महेन्द्रगढ़, 32, 96,000
  • मेवात, 57, 1,71,000
  • पलवल, 44, 1,32,000
  • पंचकुला, 28, 84,000
  • पानीपत, 47, 1,41,000
  • रेवाड़ी, 40, 1,20,000
  • रोहतक, 39, 1,17,000
  • सरसा, 66, 1,98,000
  • सोनीपत, 48, 1,44,000
  • यमुनानगर, 51, 1,53,000
  • कुल, 1065, 31,95,000

मॉडल से विद्यार्थी दिखाएंगे अपना हुनर

समग्र शिक्षा के सहायक जिला परियोजना अधिकारी नरेन्द्र सिंह शम्मी ने बताया कि सरसा जिला के 66 सरकारी स्कूलों में नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फेमवर्क (एनएसक्यूएफ ) योजना तहत अलग-अलग वोकेशनल कोर्स कराए जा रहे हैं। प्रत्येक स्कूल में दो कोर्स की सुविधा दी गई। जिनमें एग्रीकल्चर, रिटेल, बैकिंग एंड इंश्योरेंस, बैंकिंग एंड फाइनेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, आॅटोमोबाइल, आइटी, हेल्थ केयर मीडिया, सिक्योरिटी,फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, ट्रेवल एंड टूरिज्म, पेशेंट केयर एसिस्टेंट, अपीरियल एंड फैशन डिजाइन शामिल हैं।

 स्कूल स्तर पर 22 नवंबर को स्किल महोत्सव का आयोजन होगा (government school)

तथा जिन स्कूलों में जो कोर्स करवाए जा रहे हैं, (government school) उन्हीं पर विद्यार्थी मॉडल बनाकर अपना हुनर दिखाएंगे। इसके पश्चात दिसंबर के प्रथम सप्ताह में जिलास्तरीय स्किल महोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें जिला के सभी 66 स्कूलों द्वारा स्कूल स्तर के महोत्सव में तैयार किए गए मॉडल में से एक-एक सर्वश्रेष्ठ मॉडल प्रदर्शित किया जाएगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।