अब गोबर से बनेगी लकड़ी, मशीन का निगम कमिशनर ने किया उद्घाटन

Patiala News

घलोड़ी गेट स्थित शमशान घाट में लगाई गई लकड़ी बनाने वाली मशीन

  • बिजली से चलने वाली यह मशीन करीब 2 से 3 फुट लम्बी लकड़ी करेगी पैदा: निगम कमिशनर

पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) अंतिम संस्कार के समय लकड़ियां बाहर से लाने की बजाय अब शमशान घाट के अंदर ही बनेगी। इसके लिए लकड़ी बनाए जाने वाली मशीन (Patiala News) का सोमवार को घलोड़ी गेट मड़्हियां में नगर निगम कमिशनर अदित्त्या उप्पल ने उद्घाटन किया है। इस मौके शमशान घाट मैनेजमैंट कमेटी के समूह पदाधिकारी भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार नगर निगम पटियाला ने एक मशीन जो कि गोबर से लकड़ी बनाती है, स्थानीय घलोड़ी गेट मड़ियां को दी है। बिजली पर चलने वाली यह मशीन करीब 2 से 3 फुट लम्बी लकड़ी बना सकती है।

यह भी पढ़ें:– जालंधर देश में होने वाली क्रांति का शुरुआती केंद्र बिंदु होगा: सीएम मान

इस संबंधी जानकारी देते घलोड़ी गेट मड़ियां के सदस्यों ने बताया कि नगर निगम ने घलोड़ी गेट मड़ियों को 2 ऐसी मशीनें दी हैं, जो गोबर से लकड़ी पैदा करती हैं, इनमें एक मशीन चालू हालत में है व दूसरी मशीन खराब हालत में है, जो कि जल्द ठीक करवा ली जाएगी। उन्होंंने बताया कि इस मशीन में इस्तेमाल किया जाने वाला गोबर सरकारी गौशाला से लाया जाएगा व एक मजदूर पक्का ही लगा दिया जाएगा, जो कि गोबर से इस मशीन से लकड़ी बनाने का काम करेगा। कमिशनर उप्पल ने बताया कि इस मशीन के ऊपर से गोबर डालकर इसे चलाया जाएगा और मशीन गोबर को अच्छी तरह मिक्स करेगी और फिर मशीन पर लगी पाईप से लकड़ी पैदा होगी।

इसे और मजबूत बनाने के लिए गोबर में लकड़ी का बुरादा भी मिक्स किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गोबर से बनी इस लकड़ी का साईज 2 से 3 फुट हो सकता है। (Patiala News) इसे सूखने में 3-4 दिन लगेंगे और सूखने के बाद इसकी मजबूती लकड़ी की तरह हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर यह प्रॉजैक्ट सफल हो जाता है तो इससे हजारों रूपये की लकड़ी बच सकती है। इस दौरान शैड व अन्य काम करवाने की मांग पर कमिशनर ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके प्रधान बाल कृष्ण सिंगला, संजय सिंगला, प्रवेश मंगला, एनके जैन, कुन्दन गोगिया, तरसेम बांसल, रिशब जैन, पवन गोयल, रजीव बांसल, काला धीरज व विशाल गर्ग मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।