अधिकारी सुधर जाएं, नहीं तो ठीक करना हमें आता है: विज

Officers should improve sachkahoon

निर्देश : अपने-अपने दफ्तर में लंबित फाइलों को जल्द से जल्द करें क्लियर

सच कहूँ/अनिल कक्कड़, चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को अपने कड़े तेवर अपनाते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वह अपने-अपने दफ्तर में लंबित फाइलों को जल्द से जल्द क्लियर करें और फाइलों को क्लियर करने में देरी मत करें और अपना काम ठीक प्रकार से करें, क्योंकि हमने लोगों की सेवा करने की शपथ ली है। विज ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपना स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि जब मैं खुद ऑक्सीजन लगाकर अपने दफ्तर में बैठकर काम कर सकता हूँ तो आप (अधिकारी) लोग क्यों नहीं कर सकते, आप के दफ्तर में क्यों महीनों-महीनों फाइलें लंबित रहती हैं।

गृह मंत्री ने अधिकारियों को पुन: चेताते हुए कहा कि मैं दोबारा जाऊंगा बाकी दफ्तरों में भी और गत दिवस भी मैं दफ्तरों में गया था, इनमें अनेकों लोगों की दरखास्तें लंबित मिली है और बड़ी-बड़ी गंभीर दरखास्तें लोगों की मिली है, यह सब ठीक नहीं है। विज ने अधिकारियों को कहा कि मैं सभी (अधिकारियों) को कहना चाहता हूँ कि ठीक हो जाएं, नहीं तो ठीक करना हमको आता है। उन्होंने कहा कि मैं कहीं भी जा सकता हूँ और किसी भी दफ्तर में जा सकता हूँ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।