रोहतक पीजीआई के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने किया बेमिसाल कारनामा

Rohtak News
पीजीआईएमएस के चिकित्सकों ने जटिल प्रक्रिया के माध्यम से मरीज को सांस की नली में फंसी सुई निकाल कर नया जीवन दिया।

सांस की नली में फंसी सुई निकाल बुजुर्ग को दिया नया जीवन | Rohtak News

  • दांत का ईलाज करवाते हुए मुंह के अंदर चली गई थी सुई
  • परिजनों ने चिकित्सकों का जताया आभार

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। पीजीआईएमएस के चिकित्सकों ने जटिल प्रक्रिया के माध्यम से मरीज को सांस की नली में फंसी सुई निकाल कर नया जीवन दिया। पीजीआई (PGI Rohtak) के पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पवन ने बताया कि शहर के बड़े बाजार निवासी 55 वर्षीय युवक किसी प्राईवेट अस्पताल में अपने दांत का इलाज करवा रहा था, जहां पर जांच के दौरान उसके मुंह के अंदर दो इंच की एक नीडल चली गई। जब उसे पीजीआईएमएस के आपातकाल में लाया गया तो वहां चिकित्सकों ने उसका सीटी स्कैन करवाया तो पता चला कि पिन उसके फेफड़े में सांस की नली में गई हुई है। Rohtak News

आज जब मरीज की सांस की नली से पिन निकालने का प्रयास किया गया तो देखा कि पिन कहीं भी नजर नहीं आ रही तो मरीज का एक्सरे करवाया गया, जहां पर पिन नहीं नजर आई तो फिर से सीटी स्कैन करवाकर देखा गया कि पिन कहां गई। दूसरे सीटी स्कैन से पता चला कि पिन बांए फेफडे में बिल्कुल अंदर सांस की नली में धंसी हुई है जोकि लोवर लोब के चौथे हिस्से में है। अब चिकित्सकों के सामने परेशानी खड़ी हो गई कि बड़ा ब्रोकोंस्कोप वहां तक पहुंच नहीं पा रहा था और छोटे ब्रोकोंस्कोप से सुई बार-बार छूट रही थी, जिसके चलते मरीज को काफी बड़ा ऑपरेशन करवाना पड़ता और मरीज की सांस नली में सुई होने के चलते उसको जान का खतरा था। Rohtak News

ऐसे में डॉ. पवन ने अपने साथी चिकित्सकों डॉ. अमन, टैक्निशियन अशोक, सुमन, सुनील व भावना के साथ मिलकर करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छोटे ब्रोंकोस्कोप से सांस की नली में फंसी हुई सुई को निकाला, जिससे मरीज को छोटा सा रक्त स्त्राव तो हुआ लेकिन मरीज की जान बच गई और उसे बड़ा आॅप्रेशन भी नहीं करवाना पड़ा। परिजनों ने पीजीआई चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। Rohtak News

यह भी पढ़ें:– टाईगर सेंचुरी से मिलेंगे जिले के विकास-रोजगार के अवसर : अशोक चांदना