योग दिवस पर प्रदेशवासी घरों में रह कर योगाभ्यास करें: खट्टर

Celebrate Yoga Day

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों से कोरोना के समय में 21 जून को छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने घरों में रहकर अपने परिवार के साथ योगाभ्यास करने की अपील की है। खट्टर ने कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र तथा हरियाणा योग परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित योगा फॉर वर्ल्ड हेल्थ ‘ विषय पर अंतरराष्ट्रीय योग वेबीनार में अपने सम्बोधन में यह अपील की। उन्होंने कहा कि योग दिवस ऐसे समय पड़ रहा है जब भारत समेत समूचे विश्व में कोरोना का प्रकोप है। ऐसे में यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के सभी उपायों को अपनाया जाए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष योगाभ्यास कर दुनिया को एकता का संदेश दें और विश्व शांति के लक्ष्य को प्राप्त करें।

Yoga Day

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग प्राचीनकाल से देश की पहचान है लेकिन कालांतर में योग केवल साधु, संतों और सन्यासियों के लिए ही माना जाने लगा और आमजन मानस योग से दूर होता गया। हजारों वर्षों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई और वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पारित होने के बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता मिली और आज दुनिया के लगभग सभी देशों में योग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग की विरासत को योग गुरू बाबा रामदेव ने भी आगे बढ़ाया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।