गुगल-पे के बहाने युवक के खाते से निकाले एक लाख रुपए

Google Pay sachkahoon

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। साइबर ठग द्वारा आर्दश नगर निवासी एक युवक के खाते से गुगल-पे (Google Pay) के बहाने एक लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आदर्श नगर निवासी गुरूदीप ने बताया कि वह दिल्ली में टायल का काम करता है। रविवार को वह घर पर था और उसने अपने एसी की सर्विस के लिए कम्पनी का ऑनलाइन गुगल साइट से नंबर लेकर फोन किया।

युवक ने उसे बताया कि दस मिनट में हमारा आदमी आपके पास आ जाएगा। युवक ने गुरदीप के मोबाइल पर एक मैसेज भेजा कि आप इस पर दस रुपए ट्रांसफर यूपीआई से कर दो। गुरदीप ने जैसे ही दस रुपए ट्रांसफर किए, तभी उसके बाद उसके खाते (Google Pay) से एक लाख रुपए निकल गए। गुरदीप ने दोबारा उस मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया तो युवक का फोन बंद मिला। ठगी का पता चलने गुरदीप सीधा बैंक पहुंचा और अपना खाता होल्ड करवाया और इस संबंध में पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।