नहर में नहाने के लिए उतरे तीन दोस्तों में से एक नहर में डूबा

Sirsa
Sirsa नहर में नहाने के लिए उतरे तीन दोस्तों में से एक नहर में डूबा

 पुलिस टीम व परिजनों द्वारा नहर में बहे युवक कपीश की तलाश जारी

नाथुसरी चौपटा। नेहराना हेड नहर में नहाने के लिए उतरा (canal) एक युवक पानी के बहाव के साथ बह गया। सूचना मिलने पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे और युवक को तलाशने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया। जिले के गांव बाजेकां से संदीप और कपीस दोनों दोस्त किसी काम के लिए पास के लगते गांव कंवरपुरा में अपने दोस्त मनीष के पास  गए। वहां से तीनों दोस्त नेहराना हैड पर नहाने के लिए चले गए। कपीस नहर में पानी का बहाव को देखने के लिए उतरा तो पानी  में बह गया। कपीश ने बचाओ बचाओ की आवाज लगाई।
कपीश को बचाने के लिए मनीष भी नहर में कूद गया। लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते कपीश पानी में बह गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और कपीश की तलाश शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक कपीश का कोई सुराग नहीं मिला । कपीश के मामा रेलू राम ने बताया कि कपीश के पिता की कुछ समय पहले मौत हो चुकी  है और कपीश अपनी मां के साथ अपने ननिहाल गांव बाजेकां में रहता है और एकलौता पुत्र है। सूचना मिलने पर एसआई सतपाल भाम्भू, अजय कुमार, सुभाष चंद्र, रमेश कुमार की टीम घटनास्थल पर पहुंची। सतपाल भाम्भू  ने बताया कि कपीश को ढूंढने में गोताखोरों की मदद ली जा रही है।