आखिरी 5वें दिन खुली शंभू बॉर्डर की एक साइड, राहगीरों को राहत

प्रशासनिक अधिकारियों ने ट्रक यूनियन के 11 सदस्यों से मीटिंग कर एकतरफ का रास्ता खुलवाया

पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) दिल्ली से पंजाब आने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। बता दें कि ट्रक यूनियन पंजाब की तरफ से लगाया गया धरना एक तरफ से खोल दिया गया है। ट्रक यूनियन के ऑपरेटरों व प्रशासन के अधिकारियों के बीच सहमति बनने के बाद ये फैसला लिया गया। इस बीच आईजी पटियाला व एसएसपी पटियाला शंभू बोर्डर पर अपनी टीम के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने ट्रक यूनियन के 11 सदस्यों से मीटिंग कर एक तरफ का रास्ता खुलवाया। दिल्ली से अमृतसर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शंभू बैरियर पर ट्रक आपरेटर पांचवें दिन भी धरने पर बैठे हुए है। हालांकि, उन्होंने दोपहर में राजपुरा की तरफ जाने वाले रास्ते को खोल दिया है।

यह भी पढ़ें:– पानीपत में 70 वर्षीय महिला, नाई, मजदूरी की सरकारी नौकरी दिखा काटा राशन कार्ड

अब पुलिस इसी रास्ते से दिल्ली से आने वाले और दिल्ली को जाने वाले यातायात को गुजारने की योजना बना रही है। अभी तक दिल्ली से आने वाले वाहन चालकों को अंबाला से मोड़ दिया जा रहा था। वे अंबाला से गांवों के रास्ते से पटियाला पहुंच रहे थे। बता दें कि अमृतसर की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को राजपुरा से जीरकपुर की तरफ मोड़ दिया जा रहा है। इस रास्ते से जाने पर उन्हें करीब 30 किलोमीटर अधिक सफर करना पड़ रहा था। शंभू बैरियर पर पांच किमी तक वाहनों की कतारें लग गई थी, जिसे अब पुलिस धीरे-धीरे निकालेगी।

आज होगी सीएम मान के साथ मीटिंग

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ ट्रक आपरेटरों की चार जनवरी को मीटिंग के संबंध में एक पत्र आया था, जिसके लिए वह रजामंद हुए हैं। बता दें कि ट्रक आपरेटरों से अपील की गई थी कि चार जनवरी को आपकी मीटिंग मुख्यमंत्री भगवंत मान से हो जाएगी तब तक आप लोग केवल एक लाइन का रास्ता खोल दे, ताकि जनता परेशानी से बच सके। सोमवार को सहमति नहीं बनी थी, लेकिन मंगलवार को आईजी पटियाला और एसएसपी पटियाला सहित विधायक घनौर के दोबारा आग्रह करने पर ट्रक ऑपरेटर एकतरफ का रास्ता खोलने के लिए रजामंद हुए हैं।

पंजाब में बहाली की मांग को लेकर ट्रक यूनियन ने हड़ताल निकाली थी। इसके कारण हरियाणा पंजाब सीमा शंभू बार्डर पर ट्रक यूनियन का भारी जाम लगा हुआ था। 1 जनवरी को भी नेशनल हाइवे पर हरियाणा से पंजाब में वाहनों की एंट्री पर रोक लगी हुई थी। ऐसे में पंजाब आने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। वाहन चालकों को चंडीगढ़ वाया पंजाब या फिर अन्य लिंक रोड से निकलना पड़ा। लोगों को पैदल सफर भी तय करना पड़ा।

बता दें कि ट्रक यूनियन की पंजाब सरकार से मांगों को लेकर तीन बार मीटिंग हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई रास्ता नहीं निकल पाया है। यूनियन की बहाली की मांग को लेकर ट्रक आपरेटर यूनियन ने 30 दिसंबर की रात हाईवे जाम कर दिया था, जिसका असर लोगों पर भी पड़ा। मुरथल टोल फ्री कराने की मांग को लेकर लल्हेड़ी, बड़ी व सनपेड़ा के ग्रामीण 1 जनवरी को टोल अधिकारियों से मिलने पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से टोल को पहले की तरह निशुल्क किए जाने की मांग की। लोगों ने नाराजगी जताते हुए नारेबाजी भी की और कुछ देर के लिए टोल को सभी वाहनों के लिए फ्री करा दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि पहले आसपास के गांवों का टोल फ्री था, जिनमें उनके गांव भी शामिल थे। अब टोल कर्मी उन्हें आइडी दिखाने के बावजूद भी टोल से गुजरने नहीं देते।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।