Barnawa LIVE: करोड़ों दिल की धड़कन बने Saint Dr. MSG, Youtube चैनल पर लाइव आकर दिए दर्शन

Online Spiritua Discourse Saint Dr. MSG

बरनावा (सोनू)। पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के जिला बागपत स्थित शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से आॅनलाइन गुरूकुल के माध्यम से देश-विदेश में बैठी साध-संगत को दर्शन दिए और अपने अनमोल वचनों से सरोबार किया। आइयें सुनते हैं पूज्य गुरु जी के अनमोल वचन…

Saint Dr. MSG ने किया देशभर के नशा बेचने वालों से आह्वान, मत बेचो नशा

राम का नाम व बेगर्ज प्रेम दो ऐसी बातें हैं, जिसको अपनाने से पूरी जिदंगी बदल जाती है तथा इससे पूरा समाज बदल जाता है। ऐसा करने से इंसान के अंदर-बाहर की तमाम कमियां दूर हो जाती हंै। ओम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु का नाम लेना इस इस घोर कलयुग में बड़ा ही मुश्किल है। इंसान को अपने काम धंधे याद रहते हैं, लेकिन भगवान का नाम लेना उसे याद नहीं रहता। आज इंसान दिन-रात काम, वासना, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार में लगा रहता है और भूल जाता है, उस परम पिता परमात्मा को तथा अपने ओम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु राम को जो दया का सागर है तथा मनुष्य को समुद्र के समुद्र खुशियां देने वाला है और इंसान को अंदर बाहर से मालामाल बनाने वाला है। उक्त पावन वचन वीरवार को को शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा उत्तर प्रदेश से पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने आॅनलाइन गुरूकुल के माध्यम से देश-विदेश से जुड़ी करोड़ों साध-संगत को संबोधित करते हुए फरमाये।

आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से इस दौरान पूज्य गुरु जी ने पंजाब के मानसा, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद, दिल्ली के तरंग बैंक्वेट हॉल व हरियाणा के शाह सतनाम जी धाम सरसा में बड़ी संख्या में लोगों को गुरुमंत्र, नाम शब्द की दीक्षा देकर नशे रूपी दैत्य सहित अन्य सामाजिक बुराइयों से छुटकारा दिलाया और परमात्मा के नाम की भक्ति इबादत करने के लिए प्रेरित किया। वहीं सत्संग कार्यक्रम के दौरान पूज्य गुरू जी ने देशभर में नशे रूपी दैत्य का काम करने वालों को नशा बेचना बंद करने का आह्वान करते हुए फरमाया कि आज अगर आप हमारी आवाज सुनकर अपना नशे का बिजनेस बदल देते हो और इसकी जगह कोई और काम का तजुर्बा लेकर अच्छा काम करते हो तो भगवान आपके उस नए काम में 10 गुणा बढ़के आपको बरकत जरूर डालेगा। पूज्य गुरु जी ने आगे फरमाया कि आप लोगों को जहर बेचना छोड़ दो।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।