सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, दो गम्भीर

Kairana
Kairana सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, दो गम्भीर

एक ही बाइक पर सवार होकर गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे थे चारों कांवड़िए

Kairana। बाइक पर सवार होकर गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे हरियाणा निवासी दो युवा कांवड़ियों की विपरीत दिशा से आ रहे मिनी ट्रक(छोटा हाथी) की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो कांवड़िए गम्भीर रूप से घायल हो गए। चारों कांवड़िए एक ही बाइक पर सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। मृतक कांवड़िए आपस में चचेरे भाई बताए गए है। वही, एसपी ने घटना का संज्ञान लेते हुए कांवड़ ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण पंजीठ चौकी प्रभारी समेत दो उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया है।

मंगलवार देर रात्रि हरियाणा के जनपद सोनीपत के थाना गन्नौर के गांव डबरपुर निवासी संजीत(21) व मोनू(23) अपने ममेरे भाइयों मनीष व संजू निवासी ग्राम कैमला थाना घरौंडा जिला करनाल के साथ एक बाइक पर सवार होकर गंगाजल लाने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही वह नेशनल हाइवे पर गांव मवी के निकट बने फ्लाईओवर से नीचे उतरे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक(छोटा हाथी) ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। मिनी ट्रक की टक्कर से चारों कांवड़िए गम्भीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद आरोपी चालक मिनी ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को एंबुलेंस से कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल संजीत व मोनू को मृत घोषित कर दिया, जबकि मनीष तथा संजू को गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

सूचना पर एसपी अभिषेक झा, एएसपी ओपीसिंह व सीओ अमरदीप मौर्य सीएचसी पहुंचे तथा पूरे मामले की जानकारी हासिल की। बाद में एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण भी किया। पुलिस ने हादसे का शिकार हुए दोनों कांवड़ियों के शवों को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही, एसपी ने हादसे पर कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने कांवड़ ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते पंजीठ चौकी प्रभारी राधेश्याम भारती व सेक्टर प्रभारी एसआई नरेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है।

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर कांवड़िया घायल

हरियाणा के पानीपत निवासी कैलाश चंद हरिद्वार से गंगाजल लेकर बाइक से वापिस अपने घर लौट रहा था। मंगलवार देर रात्रि जैसे ही वह नेशनल हाइवे पर स्थित गांव पंजीठ के निकट पहुंचा, तभी उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से बाइक सवार कांवड़िया गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल कांवड़िए को उपचार हेतु कैराना सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां से उसे गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

कांवड़ मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित

कांवड़ मार्ग पर बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। कांवड़ मार्ग पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले पैदल कांवड़ियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, जिसके चलते प्रशासन ने किसी भी छोटे-बड़े वाहन के कांवड़ मार्ग पर विचरण करने पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही, कांवड़ ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। प्रशासन द्वारा अनाउंसमेंट कराकर कांवड़ मार्ग पर वाहन न चलाने के लिए चेतावनी दी जा रही है।