फाइनल मैच में पक्काभादवां ने तलवाड़ा झील को दी शिकस्त

Hanumangarh News
फाइनल मैच में पक्काभादवां ने तलवाड़ा झील को दी शिकस्त

प्रथम रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। द इगल फाउंडेशन के राष्टÑीय महासचिव अशरफ खान की ओर से चन्द्रयान 3 की सफलता व मुमताज खान की स्मृति में जंक्शन की नई खुंजा में प्रथम रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता का समापन सोमवार रात्रि को समारोहपूर्वक हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद अर्चित अग्रवाल, अब्दुल हाफिज, पूर्व पार्षद गौरव जैन, पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल, रविंद्र पाल सिंह, रामनिवास किरोड़ीवाल ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर फाइनल मैच की शुरूआत करवाई। Hanumangarh News

फाइनल मुकाबला पक्काभादवां व तलवाड़ा झील की टीम के मध्य हुआ। इसमें पक्काभादवां की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। अतिथियों की ओर से विजेता व उपविजेता टीमों के कप्तानों को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पार्षद अर्चित अग्रवाल ने कहा कि खुशी की बात है कि युवा खेल की तरफ ध्यान दे रहे हैं। पूर्व पार्षद गौरव जैन ने कहा कि सभी युवाओं की मेहनत से क्रिकेट प्रतियोगिता सफल रही। रविंद्र पाल सिंह ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी अगर खेलों में अपना समय व्यतीत करेगी तो नशे की तरफ उनका ध्यान नहीं जाएगा। उन्होंने सभी को खेल भावना से अच्छा खेल खेलने की बात कही। पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल ने कहा कि युवाओं की ओर से किए गए इस प्रयास से युवा वर्ग नशे से दूर रह कर खेल मे ध्यान लगा सकेंगे। आयोजनकर्ता सफल आयोजन के लिए बधाई के हकदार हैं। Rajasthan News

मोहम्मद अशरफ ने बताया कि प्रतियोगिता में 86 टीमों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर रामनिवास किरोड़ीवाल, इमदाद खान, अशरफ अली, नासिर खान, मनीष सेतिया, सोनू सेतिया, नितिन अग्रवाल, राजेंद्र बड़सीवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– 3rd Grade Teacher Transfer: ग्रेड थर्ड टीचर्स को झटका : नई पॉलिसी से होंगे ट्रांसफर!