Nipah virus in Kerala: केरल में निपाह वायरस से दहशत: स्कूल-कॉलेज बंद

Nipah virus in Kerala: बांग्लादेशी वैरिएंट जो इंसानों से इंसानों में फैलता है, 2 चपेट में

केरल (सच कहूँ न्यूज)। केरल निपाह वायरस के कारण दहशत में है। कोझिकोड में इस वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार 14 सितंबर को सभी स्कूल-कॉलेजों को 2 दिनों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। निपाह वायरस से 2 लोगों की मौत होने की भी सूचना है, जिनमें एक 9 साल का बच्चा भी शामिल है जोकि आईसीयू में भर्ती है। Nipah virus in Kerala

पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार एक स्वास्थ्य कर्मचारी में भी निपाह वायरस की पुष्टि हुई है। जिससे केरल में निपाह के अब तक 5 मामले हो चुके हैं। गुरुवार को सेंट्रल हेल्थ टीम केरल के कोझिकोड पहुंची है। जोकि जिला प्रशासन के साथ निपाह वायरस को लेकर बैठक करेगी। बताया जा रहा है कि बुधवार को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज की एक टीम ने निपाह वायरस की जांच के लिए मरुथोंकारा गांव से सुपारी और अमरूद के सैंपल लिए थे। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में जिस वायरस की पुष्टि हुई है, वह बांग्लादेशी वैरिएंट है, जोकि इंसानों से इंसानों में फैलता है। इस वायरस से मृत्यु दर अधिक है, पर ये कम संक्रामक है।

कर्नाटक में भी निपाह वायरस का अलर्ट

निपाह की दहशत के मद्देनजर कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। खतरे को देखते हुए मेडिकल डिपार्टमेंट ने जिले में केरल से आने वाले फलों की जांच करने का आदेश जारी किया है। साथ ही गाड़ियों की जांच के लिए सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाने के भी निर्देश दिए। Kerala News

यह भी पढ़ें:– Plane crash at Mumbai airport: मुंबई एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश: दो हिस्सों में टूटकर हुआ तहस-नहस, 3 घा…