पेपर लीक मामला: 50 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Paper leak case sachkahoon

कैथल(सच कहूँ न्यूज)। कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में कैथल पुलिस ने ने 50 हजार रुपए के 9 इनामी आरोपियों में से एक को काबू कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मनोहर नामक यह आरोपी आंसर-की लेने के लिए इस घटनाक्रम के मुख्य आरोपी नरेंद्र के साथ गया था। की के मिलान के बाद इसने कुलदीप नामक एक आरोपी को 20 लाख रुपए भी दिए थे। कैथल के एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम ने 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी मनोहर निवासी ढानी खुशहाल जिला भिवानी को काबू किया है।

अभी तक की जांच-पड़ताल में खुलासा हुआ है कि मनोहर आंसर-की लेने के लिए नरेंद्र के साथ कुलदीप के घर गया था। पेपर के सही-गलत की पुष्टि होने तक नरेंद्र ने मनोहर को पैसे देकर कुलदीप के घर ही बिठा दिया था। बुधवार को उसे अदालत में पेश करके पुलिस वारदात में इस्तेमाल फोन की बरामदगी, वारादात में लिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी सहित व्यापक पूछताछ में जुटी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।