परमजीत कौर इन्सां का पार्थिव शरीर मैडीकल रिसर्च के लिए दान

Body Donation

लेकर कहां कुछ वापिस जाना ये शरीर भी दान है

  • मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने एम्बूलैंस को हरी झंडी देकर पार्थिव शरीर को किया रवाना

सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर
पटियाला। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार जीते जी जहां मानवता भलाई के लिए आगे रहते हैं, वहीं मरणोंपरांत भी समाज के लिए मिसाल बन जाते हैं। इसी के अंतर्गत ही ब्लॉक पटियाला की सेवादार बहन परमजीत कौर इन्सां के मरणोंपरांत उसके परिवार की ओर से पार्थिव शरीर को मानवता भलाई कार्यों के लिए दान किया गया। इस मौके विशेष तौर पर पटियाला के मेयर संजीव शर्मा बिट्टू पहुंचे और उनकी तरफ से एम्बूलैंस को हरी झंडी देकर पार्थिव शरीर को रवाना किया गया। खाना जानकारी के अनुसार परमजीत कौर इन्सां (59) पत्नी स्व. गुरबखस सिंह निवासी रणजीत नगर पटियाला जो कि अपने श्वास पूरे कर मालिक के चरणों में सचखंड जा बिराजे थे।

इस दौरान उनके पुत्र कुलदीप सिंह और अन्य पारिवारिक सदस्यों की ओर से परमजीत कौर इन्सां की इच्छा मुताबिक उनका पार्थिव शरीर सरकारी मैडीकल कॉलेज पटियाला को दान किया गया। उक्त शरीर मैडीकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए रिसर्च के लिए काम आएगा। इस दौरान ब्लॉक पटियाला के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स के सेवादारों की तरफ से एम्बूलैस को रवाना करने मौके परमजीत कौर इन्सां अमर रहे, अमर रहे के नारे लगाए गए। इस मौके पहुंचे 45 मैंबर हरमिन्दर नोना ने कहा कि शरीरदानी परमजीत कौर इन्सां का परिवार डेरा सच्चा सौदा के साथ पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ है और उनके बेटे कुलदीप सिंह सहित अन्य पारिवारिक सदस्य मानवता भलाई के कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं।

उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की पावन शिक्षाओं पर चल कर परिवार की ओर से शरीरदान का बहुत बड़ा भलाई का कदम उठाया गया है, जिस पर ब्लॉक को हमेशा मान रहेगा। इस मौके बुद्धिजीवियों ने मरणोंपरांत शरीरदान की इस मुहिम की भरपूर प्रशंसा की। इस मौके पारिवारिक सदस्यों में अमनदीप कौर इन्सां, सुखरीत सिंह, गुरसेवक सिंह, जीवनजोत कौर इन्सां, 45 मैंबर बहन पे्रमलता इन्सां, 45 मैंबर यूथ प्रेम लता इन्सां, मलकीत सिंह, नीलम इन्सां, बलदेव इन्सां, सन्दीप इन्सां, इकबाल इन्सां, राजू इन्सां, सेंटी इन्सां, अमर सिंह, पूर्व सरपंच रामजीदास सहित बड़ी संख्या में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार उपस्थित थे।

मरणोंपरांत शरीरदान क्रांतिकारी कार्य : मेयर संजीव बिट्टू

पटियाला के मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत समाज भलाई के कार्यों में अग्रणी रोल अदा कर रही है और आज जो शरीरदान किया गया है, यह बहुत ही क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे लोग बहुत कम होते हैं, जो कि समाज को समर्पित होते हैं। उन्होंने कहा कि डेरा श्रद्धालुओं की तरफ से खूनदान क्षेत्र में कोरोना काल दौरान राजिन्द्रा अस्पताल में सैंकड़ों यूनिट खूनदान किया गया था और यह सिलसिला लगातार जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।