फर्जी एप से बचकर रहें, वरना खाली हो जाएगा बैंक खाता

Fake App Alert

अज्ञात व्यक्ति से यूपीआई कलेक्ट रिक्वेस्ट या क्यूआर कोड स्वीकार ना करें

सच कहूँ/कंवरपाल
अंबाला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला हामिद अख्तर ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि साईबर अपराधी रोजाना नए-नए तरीकें अपना कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। देश के अधिकतर सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है कि वह फर्जी एप से बचकर रहें वरना खाता खाली हो जाएगा। साईबर ठगी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए आप इन खतरनाक एप को भूलकर भी अपने मोबाइल पर इन्सटाल ना करें। इसके अतिरिक्त आपको यूनिफाईड पैमेंट को लेकर भी

सतर्क किया जा रहा है कि आप किसी भी अज्ञात सोर्स से यूपीआई कलेक्ट रिक्वैस्ट या क्यूआर कोड स्वीकार ना करें। अज्ञात वेवसाईटों से हेल्पलाइन नम्बर खोजने की भूल न करें क्योंकि दर्जनों फर्जी वेबसाइट बैंकों के नाम पर चल रही हैं। किसी भी समाधान के लिए आधिकारिक वैबसाइट पर ही जाएं और ठीक से चैक करने उपरांत ही अपनी सूचनाएं सांझा करें।

यहां दर्ज करवार सकते हैं आप शिकायत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर ने कहा कि यदि आप फजीर्वाड़े का शिकार हो गए हैं तो आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नम्बर या नजदीकी बैंक की शाखा से सम्पर्क करें। इसके अतिरिक्त आप 155260 या नेशनल साईबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

सावधानी व जागरूकता ही बचाव

साइबर अपराधों से बचने हेतू आपका जागरूक होना बहुत आवश्यक है। अत: जागरूक बनें। बैंक खाता, एटीएम की जानकारी, ओटीपी पिन इत्यादि कभी भी सांझा न करें, अनजान क्यूआर कोड कभी स्कैन ना करें, अनजान व्यक्तियों को सोशल मीडिया पर फ्रैण्ड लिस्ट में ना रखें, किसी तरह का लाभ दिलाने की बात करने वालों की बातों में ना आएँ, पैन्शन अधिकारी बनकर कॉल करने वालों से सावधान रहें, किसी सामान की खरीददारी प्रमुख कम्पनी की वैबसाइट से ही करें एवम पहले से पैमेंट करने से बचें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।