यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! जीन्द-हिसार स्पेशल रेलसेवा के समय में आंशिक परिवर्तन

Indian Railway
Indian Railway: इस गाडी में 02 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 08 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बें होगें।

Indian Railways: रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-हिसार-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा का बठिण्डा तक विस्तार किया जा रहा है। यह रेलसेवा नये नम्बरों से भी संचालित होगी। साथ ही इस रेलसेवा के संचालन से जीन्द-हिसार स्पेशल रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। Indian Railways

नये नम्बर से होगी संचालित | Indian Railways

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 19791, जयपुर-हिसार प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 13.09.23 से परिवर्तित गाडी संख्या 14734, जयपुर-बठिण्डा प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप जयपुर से 05.15 बजे रवाना होकर हिसार स्टेशन पर 13.40 बजे आगमन व 14.10 बजे प्रस्थान कर 18.20 बजे बठिण्डा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14825, हिसार-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 13.09.23 से परिवर्तित गाडी संख्या 14733, बठिण्डा-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में बठिण्डा से 21.20 बजे प्रस्थान कर हिसार स्टेशन पर 00.35 बजे आगमन व 00.45 बजे प्रस्थान कर 09.15 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

जयपुर-हिसार-जयपुर रेलसेवा का बठिण्डा तक विस्तार | Indian Railways

इस रेलसेवा के संचालन से जीन्द-हिसार स्पेशल रेलसेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाडी संख्या 04083, जीन्द-हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.09.23 से जीन्द से परिवर्तित समय 17.25 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि परिवर्तित समय 01.55 बजे हिसार पहुॅचेगी। Indian Railways

नोंट:- रेलसेवाओं के गाडी नम्बर में दिनांक 13.09.23 से निम्नानुसार परिवर्तन किया जा रहा है:-
1. गाडी संख्या 19791, जयपुर-हिसार एक्सप्रेस नये गाडी संख्या 14734, जयपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 14825, हिसार-जयपुर एक्सप्रेस नये गाडी संख्या 14733, बठिण्डा-हिसार-जयपुर एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 14826, जयपुर- हिसार एक्सप्रेस नये गाडी संख्या 14716, जयपुर-हिसार एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 19792, हिसार-जयपुर एक्सप्रेस नये गाडी संख्या 14715, हिसार-जयपुर एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी।

कोटा-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट का नावां सिटी स्टेशन पर ठहराव

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट एवं झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर का नावां सिटी स्टेशनों पर ठहराव दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 22982, श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट 14.09.23 से नावां सिटी स्टेशन पर 03.26 बजे आगमन व 03.28 बजे प्रस्थान करेगी। Rajasthan News

इसी प्रकार गाडी संख्या 22981, कोटा-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट 15.09.23 से कोटा से प्रस्थान करेगी वह नावां सिटी स्टेशन पर 23.14 बजे आगमन एवं 23.16 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 22997, झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर जो 14.09.23 से झालावाड़ सिटी से प्रस्थान करेगी वह नावां सिटी स्टेशन पर 23.14 बजे आगमन एवं 23.16 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22998, श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी जो 16.09.23 से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह नावां सिटी स्टेशन पर 03.26 बजे आगमन व 03.28 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें:– Oxygen Park Kota: मुख्यमंत्री ने दी कोटा को ऑक्सीजोन सिटी पार्क की सौगात