पिहोवा की यतिशा गुप्ता ने नीट में देशभर में पाया 109वां रैंक

NEET Result Sachkahoon

डॉक्टर बनकर जरूरतमंदों का करेगी नि:शुल्क ईलाज

पिहोवा (सच कहूँ/जसविंद्र)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित नीट परीक्षा में पिहोवा शहर की बेटी यतिशा गुप्ता ने देशभर में 109वां रैंक हासिल कर पिहोवा सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। यतिशा ने 720 में से 702 अंक हासिल किए। पिता विनोद गर्ग पेशे से बिजनेस मैन हैं। वहीं माता कुशम गर्ग गृहणी हैं, दोनों को बेटी की उपलब्धि पर गर्व है। पिता विनोद गर्ग ने बताया कि उनकी बेटी नीट क्लियर करेगी इस बारे में पता था, लेकिन इतना अच्छा रैंक लाएगी, इसकी उम्मीद भी उन्हें थी, क्योंकि उन्होंने दिन रात मेहनत की है। वह हमेशा से चाहता था कि यतिशा दिल्ली एम्स में पढ़ाई करे। अब वह अपना सपना पूरा करेगी। यतिशा ने बताया कि उसकी सफलता में माता-पिता की प्रेरणा और शिक्षकों का योगदान अहम योगदान रहा है।

उसने लोगों को देखा है कि इलाज महंगा होने के कारण वे इलाज नहीं करवा पाते। इसलिए वह डॉक्टर की पढ़ाई कर डाक्टर बनना चाहती है। जो लोग पैसे न होने के कारण ईलाज नहीं करवा पाते, उसका प्रयास रहेगा उनका ईलाज नि:शुल्क करे।

पिता बोले-सपना पूरा करने में दिया सहयोग

पिता विनोद गर्ग ने बताया यतिशा शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी रही है। हमने कभी भी किसी काम को लेकर इस पर दबाव नहीं बनाया। अगर यह कुछ बनना चाहती है तो हम कैसे पीछे रहते। हमने हमेशा इसका सहयोग किया। यह सफलता यतिशा की ही नहीं, पूरे परिवार की है। बेटी ने हमारा सपना पूरा किया है।

मैंने बेटी के अंदर देखा अपना सपना

एक मां अपना सपना अपनी बेटी में जीती है। मैंने मेरा सपना यतिशा में देखा। मैंने भी बी.कॉम. किया है और टीचर बनना चाहती थी, लेकिन नहीं बन पाई। अब मैं चाहती हूूं कि मेरी बेटी यतिशा डॉक्टर बने और मेरा सपना पूरा करे। आज मैं अपना सपना पूरा होते देख रही हूं।
-कुशम गर्ग, यतिशा की मां।

‘हौसलों से उड़ान होती है’

यतिशा ने युवा पीढ़ी को सन्देश देते हुए कहा, “जिंदगी में ऐसा समय भी आता है जब आपको लगेगा कि आप कुछ हासिल नहीं कर सकते, ऐसे समय में हौंसला बनाए रखें, धैर्य रखें और मजबूती से अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए आगे बढ़ते रहे, हौंसलों से ही उड़ान होती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।