केन्द्र सरकार का दिवाली गिफ्ट, 5 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल में 10 रुपए की कटौती

Petrol Diesel Price

नई दिल्ली (एजेंसी)। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच मोदी सरकार ने दिवाली के मौके पर आम लोगों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल पर पांच और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है। यह फैसला बुधवार की सुबह से लागू होगा। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल से क्रमश: 5 रुपये और 10 रुपये कम किया जाएगा।

प्याज पिछले साल से सस्ती, राज्य बफर से 21 रुपये/किलो पर ले सकते हैं: उपभोक्ता मंत्रालय

केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि प्याज के खुदरा और थोक भाव पिछले साल इसी समय की तुलना में नीचे हैं। प्याज में अपूर्ति संतुलित रखने के लिए बफर स्टॉक का सहारा लिया जा रहा है। सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों को 21 रुपये किलों की दर पर बफर स्टॉक से प्याज सुलभ कराने की पेशकश की है। मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार इस समय प्याज के अखिल भारतीय खुदरा और थोक भाव क्रमश: 40.13 रुपये प्रति किलोग्राम और 3215.92 रुपये प्रति क्विंटल है। गौरतलब है कि कुछ इलकों में बेमौसम की वर्षा के चलते प्याज के दाम अक्टूबर के पहले सप्ताह से चढ़ने लगे थे। मंत्रालय ने कीमतों को संतुलित रखने के लिए बफर स्टॉक से लक्षित और नपे तुले ढंग से प्याज जारी करने का अभियान शुरू किया। मंत्रालय ने कहा है कि उसने बफर स्टॉक अभियान चलाते समय कीमत को संतुलित रखने के साथ यह भी ध्यान दिया है कि स्टॉक में पड़े प्याज पर नुकसान कम से कम हो।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।