पीलीबंगा: मरणोपरांत शरीरदान कर अमर हो गई माता जसमेल कौर इन्सां

पीलीबंगा। डेरा सच्चा सौदा की पावन प्रेरणा चिकित्सा रिसर्च के लिए एक और दधिचि को सामने लेकर आई है। मिस्त्री गुरदयाल सिंह इन्सां की पत्नी जगरूप सिंह, बसंत सिंह की माता जसमेल कौर के सचखंड वासी होने पर परिजनों ने देहदान का अनूठा कार्य किया है। परिजनों ने यह कार्य माता जसमेल कौर द्वारा जीवनकाल के दौरान पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए ली गई देहदान की शपथ के अनुसार किया गया। चिकित्सा रिसर्च के लिए मृत देह ए. एल फलाह स्कूल आफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सैंटर धौंज फरीदाबाद हरियाणा को दान किया गया। देहदान की रस्म के दौरान माता जसमेल कौर अमर रहे डेरा सच्चा सौदा की सोच पर पहरा देंगे ठोक के नारों से आसमान गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर 45 मैंबर लाभ सिंह, परगट सिंह, ब्लॉक जिम्मेदार रूघाराम, ब्लाक भंगीदास भगवान दास 15 मेंबर सतीश कुमार अग्रवाल, राजू सिंधी, टहल सिंह, सुखदेव सिंह, अवतार सिंह, गुरतार सिंह, एडवोकेट जगजीत सिंह, फकीरचंद, महेंद्र सिंह चौहिलयांवाली सहित ब्लॉक के जिम्मेवार शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के भाई-बहन, एमएससी आईटी विंग के सेवादार, रामगढ़िया समाज के गणमान्य प्रतिनिधि गण शहीद सहित सादुलशहर किशनपुरा से पीहर पक्ष व रिश्तेदार सगे संबंधी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।