राजकीय आईटीआई सुरेवाला में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित

Maruti Suzuki India Limited sachkahoon

श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने की शिरकत 

  • प्लेसमेंट ड्राइव में 250 बच्चों को मिली सफलता

उकलाना 21 मई , कुलदीप स्वतंत्र, श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा है कि हरियाणा सरकार की शिक्षा नीति के परिणाम स्वरूप न केवल शहरी क्षेत्रों बल्कि ग्रामीण आंचल के युवा भी अब उच्च सरकारी पदों के साथ-साथ बहुराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार हासिल कर रहे हैं। युवाओं के कौशल विकास की दिशा में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के सकारात्मक परिणाम आए हैं।

वे शनिवार को गांव सुरेवाला स्थित राजकीय आईटीआई में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में पहुंचे युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में यह प्लेसमेंट ड्राइव पहली बार हो रही है, जिसमें मारुति सुजुकी कंपनी के प्रतिनिधि पहुंचे हैं।

Maruti Suzuki India Limited sachkahoonश्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्रदेश में ऐसी व्यवस्था को लागू कर रहे हैं, जिसमें युवाओं को ऐसी शिक्षा उपलब्ध होगी, जिससे वे सक्षम बनेंगे और इसके बाद उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत का आरक्षण युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने बताया कि मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा राजकीय आईटीआई में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में उकलाना व आस-पास के क्षेत्र के लगभग 750 युवाओं ने पंजीकरण करवाकर टेस्ट दिया था। इनमें से 250 बच्चों को सफलता मिली है। इनमें से 125 युवाओं के साक्षात्कार शनिवार को आयोजित किए गए हैं और 125 युवाओं के साक्षात्कार अगले सप्ताह आयोजित किए जाएंगे। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के द्वारा फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिक, पेंटर जनरल की ट्रैड के सफल युवाओं को इंटरव्यू के उपरांत गुरुग्राम व मानेसर में नौकरी दी जाएगी।

Maruti Suzuki India Limited sachkahoonइस अवसर पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एचआर सलिल लाल ने गांव सुरेवाला की राजकीय आईटीआई को कंपनी के पैनल पर रखने की घोषणा की। अब यहां नियमित रूप से प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किए जाएंगे।

इस मौके पर जीएम सौरव पाठक, गिरीश सिंह, एसडीएम राजेन्द्र जांगड़ा, श्रम विभाग के जॉइंट डायरेक्टर अजमेर देशवाल, डीडी अशोक नैन, सहायक निदेशक विलक्षण बेनीवाल व हरदीप चौधरी, एएलसी कुलदीप कुमार, नायब तहसीलदार रविन्द्र शर्मा, विनोद कुमार, प्रिंसिपल महेंद्र धानिया, प्रिंसिपल प्रवीण कुमार, जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कै. छाजूराम, अनिल बालकिया, बलराज कुंडू, शेरसिंह बतरा, हरीश गर्ग, सुशील साहू, धूप सिंह थाकन, सतीश पूनिया, शमशेर भुरिया, जगदीप खैरी, संदीप कुंडू, राजेन्द्र महिपाल, बबलू गोदारा, जैकी सिवानी, ईश्वर धत्तरवाल, डॉ ज्ञान शर्मा, राजाराम, काला लितानी, नेकी राम, सुभाष सुरेवाला, संजय लांधड़ी, कुलदीप कोहाड़, प्रेम खटक, राजेन्द्र, वजीर, बली सरसाना, वीरेंद्र, अनूप, अमरजीत आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।