नशों पर नकेल, 3 किलो अफीम सहित तीन गिरफ्तार

Arrested Sachkahoon

नशीले पदार्थ की कीमत 6 लाख रुपये से अधिक

फतेहाबाद/रतिया (विनोद/तरसेम सिंह)। नशा तस्करों के खिलाफ जिला पुलिस की ताबड़-तोड़ कार्रवाई जारी है। फतेहाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 3 किलो से अधिक अफीम बरामद कर तीन युवकों को (Arrested) गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़ी गई अफीम की कीमत 6 लाख रुपये से अधिक बताई गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। पहले मामले में एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद पुलिस की टीम ने नेशनल हाईवे पर गाँव धांगड़ के समीप गश्त के दौरान कार सवार दो युवकों को 1 किलो 540 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों ने अपने नाम भैरू लाल निवासी मंगलवाड़ जिला चित्तौडगढ़ (राजस्थान) व उगमा लाल रावत निवासी गणेशपुर, जिला अजमेर बताया है। Arrested

एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद की टीम एएसआई मेजर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान नेशनल हाइवे पर गांव धांगड़ के समीप नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान हिसार की तरफ से आ रही कार को पुलिस ने जब रूकने का इशारा किया तो कार सवार युवक घबरा गए और कार को वापस मोड़ने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने इनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर काबू (Arrested) कर लिया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो ड्राइवर सीट के नीचे छिपा कर रखी 1 किलो 540 ग्राम अफीम बरामद हुई। दूसरे मामले में सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने रतिया क्षेत्र में एक युवक को 1 किलो 510 ग्राम अफीम और 500 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान आदीश कुमार उर्फ जोनी निवासी मॉडल टाउन रतिया के रूप में हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।