मॉडल प्रदर्शनी में शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

Shah Satnam Ji Boys College Sachkahoon

प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों की 57 टीमों के 125 विद्यार्थियों ने लिया भाग

  • विज्ञान विभाग का मॉडल प्रथम, गणित विभाग का द्वितीय व आर्ट्स विभाग का मॉडल रहा तृतीय

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय (Shah Satnam Ji Boys College) में आईक्यूएसी के तत्वाधान में अंतर विभागीय मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह इन्सां ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में रचनात्मक एवं तकनीकी कौशल का विकास होता है और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। महाविद्यालय की प्रबंधन समिति और प्राचार्य ने विद्यार्थियों के मॉडल का अवलोकन कर खूब सराहना की। प्रतियोगिता के सह सयोजक सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की कुल 57 टीमों के 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर आईक्यूएसी सेल के संयोजक डॉ.अनिल कुमार, सुमित सिंगला, अनिल रोहिला, चिराग रखेजा,जगमीत सिंह, डॉ. कमलजीत, पवन कुमार, इंदरजीत, नानक चंद सहित अन्य सहायक प्रोफेसर उपस्थित रहे।

Shah Satnam Ji Boys College

इन विभागों के मॉडल रहे अव्वल

निर्णायक मंडल के रूप में सतविंदर सिंह, पवन वर्मा, अश्वनी कुमार और गौरव वसुजा ने प्रदर्शनी का निरीक्षण करके विजेता विद्यार्थियों का चयन किया। सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन के लिए कुल 3 टीमों का चयन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर विज्ञान विभाग के विद्यार्थी प्रवीन कुमार व विनय, द्वितीय स्थान पर गणित विभाग के विद्यार्थी अनुराग, संजय, मनीष, अमनदीप व रवि यादव और तृतीय स्थान पर आर्ट्स विभाग के विद्यार्थी प्रिंस रहे। विजेता टीमों को 1000 रुपये, 750 रुपये तथा 500 रुपये के रूप की नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक विभाग से एक एक श्रेष्ट मॉडल का भी चयन किया गया। उन्हें 200 रुपये नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।