खिलाड़ियों को मिला दिवाली का तोहफा

सरकार ने डाइट और स्पोर्ट्स किट की राशि बढ़ाई

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। पहली बार शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं तक के प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की डाईट व खेल किट पर मेहरबानी दिखाई है। शिक्षा विभाग ने नेशनल स्तर पर खेलने जाने वाले खिलाड़ियों की डाईट में 50 रुपये तो स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में जाने वाले खिलाड़ी को दी जाने वाली खुराक भत्ते में 75 रुपये की बढ़ोततरी की है। इसी तरह खिलाड़ियों को खेल किट में दिए जाने वाली राशि में इजाफा किया गया है। ताकि बेहतरीन क्वालिटी का सामान खरीदा जा सके।

शिक्षा विभाग ने पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक की नेशनल लेवल तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जाने वाले प्रतिभागियों को रोजाना ढाई सौ रुपये खुराक भत्ता दिया जाएगा। अब तक उक्त खिलाड़ियों को 200 रुपये रोजाना दिया जाता रहा है। इसी तरह उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट के लिए 1200 रुपये की बजाय 2500 रुपये मिलेंगे। इसी तरह टीम के साथ जाने वाले अधिकारियों के रोजाना खाने के लिए 200 की बजाय 250 रुपये तथा ट्रैक सूट के लिए एक हजार रुपये की बजाय 2500 रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 200 रुपये खाने के मिलेंगे। अब तक इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 125 रुपये मिलते रहे हैं। स्पोर्टस किट के लिए 1500 रुपये मिलेंगे और अब तक उनको 700 रुपये मिलते रहे है। अधिकारियों को 200 रुपये डाइट के लिए मिलेंगे। अब तक उनको 125 रुपये मिलते रहे हैं। इसी तरह अधिकारियों को ट्रक सूट के नाम पर 700 रुपये की बजाय 1500 रुपये दिए जाऐंगे।

हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ के महासचिव विनोद पिंकू ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से उक्त प्रतियोगिता में जाने वाले बच्चों की डाईट बढ़ाए जाने की मांग की थी। धरने व प्रदर्शन भी किए थे। अब जाकर सरकार ने उनकी मांग को पूरा कर दिया। खिलाड़ियों को फायदा होगा। महंगाई के दौर में खिलाड़ी अच्छी वैरायटी की खेल किट खरीद सकेंगे। वहीं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामावतार शर्मा का कहना है कि सरकार के पत्र की सूचना तो है पर अभी उन्हें पत्र मिला नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार भतो में बढ़ोतरी करने जा रही है। जो कि काफी अच्छा फैसला है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।