PM Kisan Yojana: पीएम किसान 14वीं किस्त, इस दिन आएगा पैसा!

PM Kisan Yojana
PM Kisan Scheme पीएम किसान 15वीं किस्त,

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। अभी तक इस योजना के अनुसार 13वीं किस्त जारी हो चुकी है व 14वीं किस्त (Pm kisan 14th kist) आने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 14वीं किस्त की रकम जल्द अकाउंट में आने वाली है। जानकारी के अनुसार मोदी सरकार जल्दी ही अगली किस्त की रकम 10 करोड़ रुपये से ज्यादा किसानों के अकाउंट में भेजने वाली है। हालांकि सरकार की ओर से अभी कोई अपडेट नहीं आया है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार यह रकम जून के महीने के आखिरी माह में जारी की जा सकती है।

पीएम किसानों के खाते में इस योजना के तकत अगली किस्त 30 जून तक ट्रांसफर कर सकते हैं। गौर करने वाली बात ये है कि फरवरी में पीएम नरेन्द्र मोदी ने 13वीं किस्त की रकम जारी की थी। पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर तक और तीसरी किस्त की रकम दिसंबर से मार्च के बीच जारी किया जाता है।

केवाईसी कराना जरूरी | PM Kisan Scheme

अगर आपको इस स्कीम का फायदा लेना है तो केवाईसी आप पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं।

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

प्रधानमंत्री किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं। यहां आप फॉर्मर कॉर्नर में बेनिफिशियर लिस्ट में जा सकते हैं। आपको यहां कुछ पर्सनल जानकारी देनी होगी। पूरी जानकारी भरने के बाद आपके गांव या एरिया की लिस्ट ओपन हो जाएगी. यहां आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत साल में 6 हजार रुपये​ किसानों के आर्थिक मदद के लिए दिया जाता है। यह रकम तीन किस्तों में दी जाती है. एक किस्त चार महीने के अंतराल पर जारी की जाती है।