प्रधानमंत्री करेंगे कम वैक्सीन कवरेज वाले जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक

India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन नवंबर को कम टीकाकरण कवरेज वाले 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इसकी जानकारी दी। पीएमओ ने कहा है बैठक में उन जिलों को शामिल किया गया है, जिनमें पहली और दूसरी खुराक का आकंड़ा 50 प्रतिशत से कम दर्ज किया गया है। बयान के मुताबिक, ‘प्रधानमंत्री झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय राज्यों के 40 से अधिक ऐसे जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे, जहां टीकाकरण कराने वाले लोगों की संख्या कम आंकी गई है। इस आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, इन राज्यों के मुख्यमंत्री भी बैठक में शामिल रहेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश भर में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 106.14 करोड़ की आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

अब तक एक अरब छह करोड़ 14 लाख से अधिक लोगों को लगा कोविड टीका

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 12 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और इस बीच स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 98.20 फीसदी हो गई है। इस बीच देश में शनिवार को 68 लाख चार हजार 806 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और अब तक एक अरब छह करोड़ 14 लाख से अधिक लोगों को कोविड टीके लग चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,830 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 42 लाख 73 हजार 300 हो गया है। इस दौरान 14 हजार 667 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,36,55,842 हो गई है।

446 मरीजों की मौत

सक्रिय मामले 2283 घटकर एक लाख 59 हजार 272 हो गये हैं। इसी अवधि में 446 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 58 हजार 186 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.46 फीसदी, रिकवरी दर 98.20 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।