बैजलपुर, नहला, दहमान व गोरखपुर में तालाब ओवरफ्लो, बैजलपुर के दो परिवारों ने किया पलायन

Pond-overflow

गलियों एवं घरों में जलभराव, लोग बेहाल

भूना(सच कहूँ न्यूज)। खंड के आधा दर्जन गांवों में गंदे पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण इस बारे में शिकायत भी दे चुके हैं, प्रशासन की तरफ से लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसलिए कई परिवार गंदे पानी का घरों में घुसने के कारण पलायन करने पर मजबूर हैं। पंचायत विभाग ने डीसी फतेहाबाद को लिखित पत्र भेजकर पीडब्ल्यूडी विभाग की मैकेनिक विंग से गांव में बारिश की पानी निकासी में मद्द करने की मांग की है। गांव बैजलपुर, नहला, दहमान व गोरखपुर में तालाब ओवरफ्लो हो चुके हैं। बारिश का गंदा पानी जमा होने से यहां से निकलने वाले लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। कई घरों के लोगों को तो गंदे पानी से ही निकलना पड़ रहा है। इसलिए बैजलपुर के दो परिवारों ने यहां पलायन कर दिया।

ग्रामीण बोले, नहीं हो रही सफाई, निकासी पड़ी ठप

ग्रामीण राजेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, बलजीत, हवा सिंह, रामकुमार आदि ने बताया कि गांव में लंबे समय से सफाई नहीं हो रही है। सफाई नहीं होने से नालियां बंद हो चुकी हैं और गंदा पानी सड़कों पर जमा रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि गंदा पानी जमा होने से लोगों को निकलना भी मुश्किल हो गया है। इसके कारण दूर तक बदबू आती रही है। गांव में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था की जानी चाहिए और नालियों की सफाई की जानी चाहिए ताकि ग्रामीणों को परेशान नहीं होना पड़े। हालांकि उपरोक्त गांव में गंदे पानी के तालाब ओवरफ्लो हो गए हैं। इसलिए गंदे पानी की निकासी व्यवस्था का और कोई प्रावधान नहीं है। जिसके चलते तालाबों के आसपास बसे हुए लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है।

तालाब की जमीन अवैध कब्जे

गांव में तालाब की जमीन पर बड़े स्तर पर कब्जे हो गए हैं। इसलिए गंदे पानी निकासी की सबसे बड़ी समस्या होना भी यही कारण है। गोरखपुर में की तालाब मिट्टी से भर दिए गए। इसलिए पानी निचले हिस्सों में जाने के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। दहमान में 7 एकड़ का तालाब मात्र 2 एकड़ में बचा हुआ है। लेकिन बाकी के हिस्से पर कब्जा हो चुका है। बैजलपुर व नहला में भी यही हालात हैं। लेकिन उपरोक्त गांव में गलियों में दो से 3 फुट जलभराव है।

पीडब्ल्यूडी मैकेनिक विंग की सहायता से निकाला जाएगा पानी: नरेंद्र कुंडू

पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंडू ने बताया कि भूना के आधा दर्जन गांवों में बारिश के बाद जलभराव के कारण स्थिति गंभीर हो गई है। गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है और हालात बदतर हैं। इसलिए पीडब्ल्यूडी मैकेनिक विंग की सहायता से पानी निकाला जाएगा। वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने उपायुक्त को पत्र लिखकर गांव में बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की मैकेनिकल विंग को मौके पर भेजकर पानी निकालने की व्यवस्था के लिए मांग रखी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlinked in , YouTube  पर फॉलो करें।