Hanumangarh News: पोस्त बरामद, टैक्सी चालक गिरफ्तार

Hanumangarh News
बंधक बना रुपए, चेन व मोबाइल फोन छीनने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। संगरिया पुलिस ने पांच किलोग्राम से अधिक डोडा पोस्त बरामद कर अधेड़ उम्र के शख्स को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले की जांच तलवाड़ा झील पुलिस कर रही है। जानकारी के अनुसार बीकानेर आईजी के निर्देशानुसार चलाए गए विशेष अभियान एरिया डोमिनेंस के तहत संगरिया पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। Hanumangarh News

गश्त करते हुए पुलिस टीम संगरिया के वार्ड 30, गुरुनानक बस्ती में पहुंची तो गली में एक व्यक्ति काले रंग का प्लास्टिक का कट्टा लिए आता दिखाई दिया। सामने से पुलिस को आते देख उक्त व्यक्ति घबरा गया और वापस मुड़कर पास के घर में जाने लगा। पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को काबू कर कट्टे की तलाशी ली तो उसमें अलग-अलग चार पैकेट में कुल पांच किलो तीन सौ ग्राम डोडा पोस्त भरा हुआ था। Rajasthan News

पोस्त बरामद कर पुलिस ने मौके से पालीराम (55) पुत्र हंसराज सोनी निवासी वार्ड 30, गुरुनानक बस्ती संगरिया को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पालीराम ने बताया कि वह ड्राइवरी करता है। उसका खुद का मकान नहीं है। वह किराए के मकान में रहता है। वह संगरिया में टिब्बी अड्डा पर अपनी कार को टैक्सी स्टैंड पर लगाता है और स्वयं करीब तीस साल से पोस्त का सेवन कर रहा है। Hanumangarh News

वह सात-आठ दिन बाद संगरिया आने वाले ट्रक चालक अमृतपाल नामक व्यक्ति से पोस्त खरीदता है। वह पुडिया बनाकर संगरिया क्षेत्र के नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों को 50-100 रुपए में बेच देता है। वह पोस्त व सबूत छिपाने के लिए खेतों की तरफ जा रहा था। जांच तलवाड़ा झील थाना एसआई लाल बहादुर चन्द्र कर रहे हैं। Rajasthan News

यह भी पढ़ें:– Mission Indradhanush : सघन मिशन इंद्रधनुष शुरू, बच्चों की बीमारियों से रक्षा होगी जरूर