बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का अधिकारियों को चेतावनी: किसानों को दी खुशखबरी

Power Minister Ranjit Singh
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह की फाईल फोटो

5 बार फोन न उठाने वाले अधिकारियों की होगी चार्जशीट

सरसा (सुनील वर्मा)। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बिजली विभाग के निचले स्तर से आला अधिकारियों तक को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी अधिकारी ने किसी भी उपभोक्ता का 5 बार फोन नहीं उठाया तो उसकी सीधी चार्जशीट की जाएगी। बिजली मंत्री फरीदाबाद में औद्योगिक संगठनों, आरडब्ल्यूए, बिल्डर व अन्य संस्थाओं के र्प्रतिनिधियों से सीधे रूबरू हो रहे थे।

यह भी पढ़ें:– बीएसएनएल 5जी पर सरकार का बड़ा ऐलान, जीयो, एयरटेल को सीधी टक्कर

ये रहे मौजूद

इस मौके पर फरीदाबाद के उद्योगपतियों ने जहां बिजली मंत्री के समक्ष ग्रेप के कारण डीजी सैट पर बैन की समस्या को लेकर अपनी बात रखी तो वहीं कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन पावर की कमी व अन्य समस्याओं की टीस भी व्यक्त की। इस मौके पर एफआईए के प्रधान नरेंद्र अग्रवाल, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसो. के प्रधान जेपी मल्होत्रा, कृष्णा नगर इंडस्ट्रियल एसो. से एपी कोचर, सैक्टर-58 औद्योगिक संगठन से एचएल भूटानी, आईआईएएफ से प्रमोद राणा, फिमटिया से श्री नांगिया व आरपीएस ग्रुप से राकेश गुप्ता सहित अनेक उद्योगपतियों व आरडब्ल्यूए के लोगों ने अपनी बिजली संबंधी समस्या बिजली मंत्री के समक्ष रखी।

इस मौके पर विभिन्न औद्योगिक संगठनों द्वारा बिजली मंत्री का स्वागत भी किया गय। इस मौके पर पीएस टू सीएम वी उमांशकर, आईएएस जितेंद्र सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी विधायक नयनपाल रावत, राजेश नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कसानों को 8 घंटे की बजाय 10 घंटे बिजली देने की भी घोषणा

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने इस मौक पर उद्योगपतिों को आश्वासन दिया कि यदि बिजली युनिट की दर 1 रुपए बढ़ाने के लिए उद्योगपति स्वीकृति दे दें तो वे यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि उन्हें 24 घंटे निर्बाध बिजली मिले और डीजी सैट की जरूरत ही न पड़े। इसके अलावा उन्होंने किसानों को 8 घंटे की बजाय 10 घंटे बिजली देने की भी घोषणा की। बिजली मंत्री ने अधिकारियों द्वारा फोन न उठाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जो अधिकारी 3 बार लोगों के फोन नहीं उठाया उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा तथा 5 बार फोन न उठाने वाले अधिकारी की चार्जशीट की जाएगी।

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने आम आदमी पार्टी द्वारा निशुल्क बिजली के मुद्दे पर भी आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया वहीं उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को पार्टी को जिंदा रखने का सियासी ड्रामा बताया। वहीं अभय चौटाला की पद यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब राहुल गांधी थक जाएंगे तो फिर अभय चौटाला पद यात्रा कर लेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।