डेरा अनुयायी हत्याकांड पर बड़ी अपडेट

Murder of Dera Follower
  •  एजीटीएफ के साथ हुई मुठभेड़
  •  रमजान खान उर्फ राज हुड्डा अपने साथियों हैप्पी मेहला व साहिल मेहला के साथ काबू

सच कहूँ/अश्वनी चावला
चंडीगढ़। पंजाब के कोटकपूरा में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह इन्सां की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को एक और शूटर को दो साथियों समेत जयपुर से एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पुलिस के गिरोहबाज विरोधी कार्य बल (एजीटीएफ) ने रमजान खान उर्फ राज हुड्डा और उसके दो साथियों हैप्पी मेहला व साहिल मेहला (दोनों राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला के निवासी के साथ गिरफ्तार किया। उनके पास से दो पिस्तौल भी बरामद किए गए हैं। एजीटीएफ टीम ने जयपुर की विनायक एन्क्लेव कॉलोनी में एक इमारत में एक किराए के कमरे में छिपे आरोपी को घेरा। उसके साथ दो साथी और थे। पुलिस के घेरे जाने पर उसने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। पुलिस के अनुसार जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। उसे जयपुर के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व पुलिस ने शूटरों मनप्रीत सिंह उर्फ मनी, भूपिंदर सिंह उर्फ गोल्डी के साथ इन शूटरों की मदद करने के आरोप में बलजीत सिंह मन्ना को गिरफ्तार किया था। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह इन्सां की 10 नवंबर को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। उससे कुछ दिन पहले ही शिवसेना नेता सुधीर सूरी की अमृतसर में हत्या की वारदात भी हुई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।