राज्य स्तरीय वुशु चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के अमृत कुमार ने जीता स्वर्ण पदक

Kharkhoda
Kharkhoda राज्य स्तरीय वुशु चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के अमृत कुमार ने जीता स्वर्ण पदक

Kharkhoda (Hemant Kumar) बिहार राज्य स्तरीय जूनियर व यूथ वुशु चैम्पियनशिप जो कि 9 से 12 जून 2023 को नालंदा, बिहार में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ी अमृत कुमार ने यूथ कैटेगरी में 75 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, वुशु कोच विनोद गुलिया, मास्टर महेन्द्र रोहणा, बिजेन्द्र आदि महानुभावों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने अमृत कुमार को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त करने का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दी।

द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर अमृत कुमार का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अमृत कुमार से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। अमृत कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार से रहने वाला है।

प्रताप विद्यालय में खेलों व छात्रावास की उच्चतम सुविधाओं के कारण मेरे माता-पिता ने मेरा प्रवेश प्रताप विद्यालय में करवाया था। प्रताप स्कूल खरखौदा में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं, छात्रावास में रहने व छात्रावास में मिलने वाले पौष्टिक भोजन के कारण ही मैं यह सफलता प्राप्त करने में सफल हुआ हूँ। इसके लिए मैं प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति व कोच विनोद गुलिया का धन्यवाद करता हूँ। मैं अच्छा अभ्यास कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त कर अपने राज्य, प्रताप विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन करूँगा।