डीएम व सदर विधायक ने उच्च अंक प्राप्त हाईस्कूल व इंटरमीडिएट छात्र/छात्राओं को किया सम्मानित

Bulandshahr
Bulandshahr डीएम व सदर विधायक ने उच्च अंक प्राप्त हाईस्कूल व इंटरमीडिएट छात्र/छात्राओं को किया सम्मानित

बुलन्दशहर : बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में प्रदेश में उच्च अंक प्राप्त करने वाले 1745 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, जिसमे जनपद बुलन्दशहर के मुख्यमंत्री द्वारा इन्टरमीडिएट की अदिति सिंह, विद्याज्ञान स्कूल दुल्हेडा सिकंदराबाद, व इन्टरमीडिएट की नव्या सिंह, आकृति सिंह, दिल्ली पब्लिक स्कूल यमुनापुरम बुलन्दशहर की 03 छात्राओं को एक लाख रुपए पुरस्कार राशि व एक टैबलेट, एक मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, लोक भवन से लाइव प्रसारण किया गया, इस लाइव प्रसारण को जनपद के मेधावी छात्रों व उनके परिवारजनों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार बुलन्दशहर में देखा गया तथा इसी लाइव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री के उद्घबोधन को सुना गया।

इसी के क्रम में आज जनपद के अन्य मेधावी छात्रों को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह व सदर विधायक प्रदीप चौधरी द्वारा हाईस्कूल के ज्ञानेश मीना, ठा. आदर्श पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल जिरौली अमरपुर, पुष्कर गोयल, विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज व इंटरमीडिएट के तेजेश,सुजाता, त्रिवेणी दत्त ब्रहमचारी सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज डिबाई, नक्ष कौशिक, मदार बख्श लतीफ खां इन्टर कॉलेज जिरौली बुलन्दशहर के पांच छात्रों को एक लाख रुपए पुरस्कार राशि व एक टैबलेट, एक मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

तथा साथ ही हाईस्कूल के चुनमुन, बाबूरात श्यामदेवी कन्या इ.का.ककोड, विशाखा वाष्णेय, भावना, टी डी बी सरस्वती विद्या मन्दिर इ.का.,बिटटू सैनी, जी.डी. हाईस्कूल भाईपुर दोराहा, संजना, इरिगेशन इ.का. कलकत्ती नरौरा, लक्ष्मी सिंह, एल.डी .ए .वी. इ.का. अनूपशहर, पंकज, टी.वी.एस.जी. इ.का. जाडौल,अवनीश कुमार, सरस्वती विद्या मन्दिर बेलोन, तथा इन्टरमीडिएट के शिवम कुमार, महेश कुमार, विशाल चौधरी, मदार बख्श लतीफ खां इ.का. जिरौली, हिमांशी, शांति देवी मेमोरियल इ.का. दाउदपुर सिकन्द्राबाद, आरजू चौधरी, जवाहर इ.का. बुकलाना, हर्षित शर्मा, सूरजभान स.वि.म.इ.का. शिकारपुर, आचल सिंह, राजकीय क.इ.का. बुलन्दशहर 15 छात्रों को 21 हजार रुपए पुरस्कार राशि व एक टैबलेट, एक मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना व जिला विद्यालय निरीक्षक श्री शिव कुमार ओझा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।