जानें कैसा रहेगा आगे के दिनों का मौसम | Pre Monsoon Rains

Weather
बारिश ने तोड़ा 106 साल का रिकॉर्ड, जानें कैसा रहेगा आगे का मौसम

चंडीगढ़। हरियाणा में मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने मौसम का (Pre Monsoon Rains) पूवार्नुमान जारी करके चेतावनी दी है कि आज प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों का धूल भरी तेज हवाओं से सामना हो सकता है। अधिकतर इलाकों में बादलों की गरजना और बिजली की चमक के साथ तूफानी हवाएं चलेंगी। कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी और ओलावृष्टि का भी अंदेशा जताया है। मौसम विभाग ने कहा कि हो सकता है ये बड़े स्तर पर न हों लेकिन अगले 4-5 दिनों में तापमान में कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो हरियाणा में आज एक और पश्चिमी विक्षोभ असर दिखा सकता है, जिसके प्रभाव से तूफानी हवाओं के साथ-साथ बिजली की चमक और गरज के साथ-साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है। उत्तर हरियाणा के जिलों पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कैथल, करनाल व कुरुक्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आंधी की संभावना जताई गई है। अगले दो दिनों तक मौसम के ऐसे ही हालात बने रहने की उम्मीद है।

तेज अंधड़ से टूटे पेड़ | Pre Monsoon Rains

गुरूवार को तेज अंधड़ के चलते नरवाना टोहाना रोड पर काफी संख्या में पेड़ पौधे गिर गए जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि इस समय हो रही बारिश से फसलों को फायदा होगा। किसानों ने नरमे की फसल की बिजाई की हुई है जिस पर बारिश से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही किसानों द्वारा धान के लिए पौध तैयार की जा रही है जिस पर भी बारिश और न्यूनतम तापमान का अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। जिन फसलों को बिजे हुए 1 से 4 दिन का समय हुआ है, उनमें बारिश पड़ने से करंड हो रही है। यानी डाले गए बीजों के अंकुरित होकर बाहर निकलने के रास्ते पर मिट्टी जम गई है। ऐसे हालात में किसानों को नुकसान झेलना पड़ सकता है। उनको दोबारा भी बिजाई करनी पड़ सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व हरियाणा के जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, पानीपत, सोनीपत और पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा के जिलों हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, जींद व चरखी दादरी में शुक्रवार को मौसम खराब रहने की संभावना है। यहां आंधी व बूंदाबांदी की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।