विद्रोहियों के हमले में चाड के राष्ट्रपति की मौत

Idriss Déby

नदजमेना (एजेंसी)। चाड के राष्ट्रपति इदरिस डेबी इटनो की विद्रोहियों के हमले में घायल होने के बाद मौत हो गई। सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक डेबी विद्रोहियों के हमले मे गंभीर रूप से घायल हो गये थे और उनकी मौत हो गई। सेना ने कहा है कि राष्ट्रपति की मौत के बाद उनके पुत्र जनरल महामत इदरिस डेबी इटनो को देश का अंतरिम राष्ट्राध्यक्ष चुना गया है। पिछले 30 साल से चाड के राष्ट्रपति रहे डेबी इसी महीने 11 अप्रैल को हुए राष्ट्रपति चुनाव में लगातार छठवीं बार विजयी हुए थे। डेबी के निधन पर देश में 14 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।