प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022, अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर

Hisar News
Hisar News : भारत मे चिंतनशील शिक्षक तैयार करने की कवायद शुरू

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के हिन्दी, अंग्रेजी, व्याकरण, सामान्य व्याकरण एवं साहित्य विषय की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए उपस्थित होने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। इसके लिए अभ्यर्थियों को 10 अगस्त 2023 को प्रातः 10 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा। संबंधित अभ्यर्थियों को इस संबंध में पृथक से एसएमएस के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है। Jaipur News

आयोग सचिव ने बताया कि 5 अगस्त 2023 को उक्त परीक्षा के तहत 5 विषयों की काउंसलिंग का आयोजन किया गया था। इसमें अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा काउंसलिंग का पुनः अवसर दिया गया है। इसके लिए पूर्व में ऑनलाइन जारी काउंसलिंग-पत्र मान्य होगा, अलग से कोई पत्र जारी नहीं किया जाएगा। Jaipur News

अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के संबंध में पूर्व में जारी दिशा-निर्देशानुसार वांछित दस्तावेज के साथ निर्धारित दिनांक को राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर में उपस्थित होना होगा। इसके बाद पात्रता जांच के लिए अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा। इसमें अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा परिणाम के लिए विचारित नहीं किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Indigo Flight News: फ्लाइट में पसीना! कांग्रेसी नेता का इंडिगो में मुश्किल हुआ जीना!